भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने प्रेस वार्ता में कांग्रेस के घोषणा पत्र से भाजपा के संकल्प पत्र को बताया बेहतर, लोरमी विधानसभा के लिये अलग से घोषणा पत्र जारी करेंगे: अरूण साव

 

साजिद खान /लोरमी: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व लोरमी प्रत्याशी अरूण साव ने सोमवार को विभिन्न गांव में जन संपर्क कर समर्थन मांगा तत्पश्चात स्थानीय मंगलम भवन में घोषणा पत्र को लेकर प्रेस वार्ता की उन्होने कहा कि हमारी सरकार आने पर 31 सौ रूपये प्रति क्विंटल की दर से 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदेंगे और एक मुश्त भुगतान करेंगे। जबकि कांग्रेस चार किश्तो में देने वाली है।

उन्होने कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र की अपेक्षा भाजपा के संकल्प पत्र में किसानों को 11 सौ रूपये का लाभ होगा, उन्होने कर्ज माफी को लेकर कहा कि हमने दो वर्ष का छुटा हुआ बोनस देने का निर्णय लिया है यह किसानों के लिये कर्ज माफी से ज्यादा लाभकारी है। माताओ बहनों के सशक्तिकरण के लिये प्रति माह एक हजार रूपये देने का निर्णय लिया है अरूण साव ने कहा कि हम लोरमी के लिये अलग से घोषणा पत्र बना रहे है जल्द ही जारी करेंगे।

 

हमने हर वर्ग के लिये एक समृद्ध सशक्त और खुशहाल छग के लिये घोषणा पत्र बनाया है आज लोरमी में जुआ सट्टा शराब अवैध कारोबार, कांग्रेस के संरक्षण में चल रहा है भ्रष्टाचार चरम पर है विकास के सारे कार्य अवरूद्ध है। उन्होने कहा कि कांगे्रस का इतिहास रहा है चुनाव के समय बड़े बड़े वायदे करती है लेकिन चुनाव के बाद सब भुल जाती है। धान पर बोनस की शुरूआत हमने की है। बीपीएल वर्ग के बालिकाओ के जन्म पर डेढ़ लाख रूपये का प्रमाण पत्र देंगे। ताकि माता पिता को बच्चे की चिंता न हो।

 

रसोई का बजट नियंत्रित करने के लिये पांच सौ रूपये में सिलेंडर देंगे। छात्रों को कालेज जाने में असुविधा न हो इसलिये आने जाने के लिये राशि प्रदान करेंगे। प्रदेश में जो भ्रष्टाचार हुआ है उसके लिये एक आयोग गठन करेंगे भ्रष्टाचार निवारण और शिकायत के लिये पोर्टल बनायेंगे। पूरी पारदर्शिता के साथ एक लाख युुवाओ की सरकारी पद पर भर्ती करेंगे।

 

तेंदू पत्ता 55 सौ रूपये मानक बोरा और 45 सौ रूपये बोनस के साथ चरण पादुका फिर से देंगे। 10 लाख का उपचार तथा 500 नये जन औषधि केंद्र खोलेंगे। सरकार तुहर द्वार योजना के तक डेढ लाख युुवाओ की भर्ती पंचायत स्तर पर करेंगे। पहली केबिनेट की बैठक में 18 लाख आवास स्वीकृत करेंगे। भूमिहीन किसानों को 10 हजार रूपये देंगे यूपीएससी की तर्ज पर भर्तिया होंगी प्रदेश वासियों को अयोध्या श्रीराम लला का दर्शन कराने के साथ साथ युवाओ को उद्यम के लिये 50 प्रतिशत सब्सिडी के साथ ब्याज मुक्त ऋण देंगे। पत्रकार वार्ता के दौरान पूर्व विधायक तोखन साहू डाॅ उदय जायसवाल मिडिया प्रभारी विश्वास दुबे, रामेश्वर बंजारे, प्रहलाद जायसवाल आदि उपस्थित रहे।