Create your Account
सावन महीने में जिला अस्पताल में अज्ञात लोगों ने मरीजों को बांटा मुर्गा भात, बजरंग दल ने जताई आपत्ति
- Ved B
- 15 Aug, 2024
तब खाना बांटने आए लोग वहां से चले गये। इस मामले की जानकारी जिला प्रशासन को हुई तब सीएमएचओ रामेश्वर शर्मा जोकि सिविल सर्जन के प्रभार में भी है
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: जिला अस्पताल में आज 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के दिन अज्ञात लोगों के द्वारा मरीजों और परिजनों को चिकन भात वितरण करने का मामला सामने आने के बाद माहौल गर्म हो गया है। दरअसल आज जब जिला प्रशासन के द्वारा जिला चिकित्सालय के सामने गुरूकुल मैदान में आजादी का पर्व मनाया जा रहा था, उसी दौरान जिला अस्पताल में कुछ अज्ञात लोग खाने पीने का सामान वितरित करने एक गाड़ी में पहुंचे और खाने का वितरण कर रहे थे, तभी इस दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों ने जब देखा कि मरीजों और परिजनों को मुर्गा भात बांटा जा रहा है तो इसका विरोध किया और इसका वीडियो भी बना लिया।
तब खाना बांटने आए लोग वहां से चले गये। इस मामले की जानकारी जिला प्रशासन को हुई तब सीएमएचओ रामेश्वर शर्मा जोकि सिविल सर्जन के प्रभार में भी है, वो पहुंचे और स्टॉफ से मामले की जानकारी ली और पुष्टि होने पर गौरेला थाना में इसकी लिखित शिकायत भेजी और एफआईआर के लिये कहा। वहीं सावन के महीने में और स्वतंत्रता दिवस के दिन सरकारी जिला अस्पताल में मुर्गा भात बांटने की जानकारी बजरंग दल और दूसरे संगठनों को हुई तो वो जिला अस्पताल पहुंचे और सीएमएचओ के समक्ष नाराजगी व्यक्त करते हुए आपत्ति दर्ज करवाई।
वहीं इस मामले में सूचना पर जहां गौरेला पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज इत्यादि खंगाले जा रहे हैं वहीं सीएमएचओ डॉ. रामेश्वर शर्मा ने कहा है कि किसी को भी अस्पताल में इस प्रकार खाना बांटने की अनुमति नहीं दी गयी है और खाना बांटने वाले लोग मुख्य गेट से नहीं आये है, जहां सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं। वो लोग बाजू में स्थित छोटे दरवाजे से आए थे। वहीं अब सावन में सरकारी अस्पताल में मुर्गा भात बांटने की क्षेत्र में जमकर निंदा हो रही है और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।
Related Posts
More News:
- 1. Police uncover sex racket, 13 girls including one from Uganda caught
- 2. CG NEWS: …जब सीएम कैंप ऑफिस में आधी रात आया फोन कॉल, फिर पहुंची टीम, रात में ही हो गया लोगों की परेशानी का समाधान
- 3. RAIPUR CRIME: सरकारी योजना का लाभ दिलाने का झांसा देकर महिलाओं के अकाउंट में ऑनलाइन सट्टे की रकम ट्रांसफर, समाजसेवी शोभा ठाकुर के खिलाफ मामला दर्ज
- 4. Vladimir Putin Two Sons: पुतिन के दो 'गुमनाम बेटे': दुनिया से छिपे, मां के साथ जी रहे गुप्त जीवन
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.