Breaking News
Illicit relationship: Policeman murdered his wife, became father only 2 weeks ago
Illicit relationship: Policeman murdered his wife, became father only 2 weeks ago

अवैध संबंध : पुलिसकर्मी ने की पत्नी की हत्या, 2 सप्ताह पहले ही बना था पिता

नई दिल्ली : कर्नाटक से हत्या की बड़ी खबर सामने आ रही है. यहाँ एक पुलिसकर्मीं ने अपनी पत्नी के किसी और आदमी से संबंध होने के शक में उसे मौत के घाट उतार दिया. 23 वर्षीय महिला ने दो सप्ताह पहले ही बच्चे को जन्म दिया था. इस मामले में तीन अन्य को भी गिरफ्तार किया है.

पुलिस के अनुसार आरोपी डी किशोर ने पत्नी प्रतिभा की गाला घोट कर हत्या कर दी. इसके बाद खुद भी उसने आत्महत्या के इरादे से जहरीला पदार्थ का सेवन किया था.

 

प्रतिभा तालुक में अपने माता-पिता के घर कुछ दिनों के लिए रहने आई हुई थी. प्रतिभा ने 28 अक्तूबर को एक लड़के को जन्म दिया था. डी किशोर लगभग 230 किमी दूर चामराजनगर शहर में रह रहा था. 23 वर्षीया प्रतिभा और 32 वर्षीय किशोर की शादी बीते साल नवंबर में हुई थी. प्रतिभा के पिता ने दहेज मांगने का भी आरोप लगाया है.

पुलिस के मुताबिक, किशोर और प्रतिभा के बीच रविवार शाम को फोन कॉल पर झगड़ा हुआ. इसके बाद प्रतिभा खूब रोई और उसकी मां ने उसे कॉल काटने को कहा और सुझाव दिया कि वह कुछ समय किशोर से बात न करे. जब प्रतिभा ने अपना फोन देखा तो उसे स्क्रीन पर 150 मिस्ड कॉल दिखाई दिए.

 

जिसके बाद किशोर कथित तौर पर प्रतिभा के मायके पहुंचा और अपनी पत्नी को एक कमरे में बंद कर दिया, जहां उसने उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि प्रतिभा की मां उस वक्त छत पर थीं. मृतका के पिता ने कहा कि, हम न्याय चाहते हैं. उसे सजा मिलनी चाहिए. मैं नहीं चाहता कि मेरी बेटी ने जो सहा, वह किसी और लड़की को सहना पड़े.