Breaking News
Download App
:

IGI एयरपोर्ट: कोहरे ने रोकी उड़ान, देरी की वजह से IGI एयरपोर्ट की 204 उड़ानें रद्द, देखें लिस्ट

IGI Airport: खराब मौसम और कोहरे की वजह से लगातार तीसरे दिन शुक्रवार को भी इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (IGI) एयरपोर्ट पर उड़ानों के परिचालन के लिए लो विजिबिलिटी प्रक्रिया

IGI Airport: खराब मौसम और कोहरे की वजह से लगातार तीसरे दिन शुक्रवार को भी इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (IGI) एयरपोर्ट पर उड़ानों के परिचालन के लिए लो विजिबिलिटी प्रक्रिया

नई दिल्ली। IGI Airport: खराब मौसम और कोहरे की वजह से लगातार तीसरे दिन शुक्रवार को भी इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (IGI) एयरपोर्ट पर उड़ानों के परिचालन के लिए लो विजिबिलिटी प्रक्रिया जारी रही। गुरुवार के मुकाबले शुक्रवार को कोहरा कम देखने को मिला, फिर भी शुक्रवार को 204 उड़ानों में विलंब रहा और एक अंतरराष्ट्रीय समेत सात उड़ानें रद्द हुई। वहीं बृहस्पतिवार को 303 उड़ानों में विलंब देखने को मिला था।

IGI Airport: शुक्रवार को कुल 44 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में विलंब देखने को मिला। 22 उड़ानों के प्रस्थान और 22 ही उड़ानों के आगमन में देरी हुई। वहीं वियना से आने वाली उड़ान रद्द कर दी गई। उड़ान के रद्द करने के कारण के बारे में एयरपोर्ट अधिकारियों की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई।

IGI Airport: 160 घरेलू उड़ानें हुई प्रभावित

घरेलू उड़ानों की बात करें तो कुल 160 उड़ानों में विलंब रहा। 97 उड़ानों ने देरी से प्रस्थान किया तो 63 उड़ानों का आगमन देरी से हुआ। शुक्रवार को चंडीगढ़, दरभंगा, लखनऊ जाने वाली उड़ानें रद्द की गई और अमृतसर, जम्मू व दरभंगा से आने वाली उड़ानें भी रद्द रहीं। उड़ानों के विलंब की वजह से लोगों को तीन मिनट से लेकर 50 मिनट का औसत इंतजार करना पड़ा। इस वजह से उन्हें परेशानी हुई।

IGI Airport: एयरपोर्ट अथारिटी ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी

दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने शुक्रवार सुबह एक्स पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि आईजीआई एयरपोर्ट पर लो विजिबिलिटी की स्थिति में उपयोगी विशेष सुरक्षा उपाय किए गए हैं। सभी उड़ानों का संचालन वर्तमान में सामान्य है। डायल ने यात्रियों से अनुरोध किया कि वे उड़ान की ताजा जानकारी के लिए संबंधित विमानन कंपनी से संपर्क करें।

Popular post

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us