Breaking News
IB Recruitment 2023
IB Recruitment 2023

IB Recruitment 2023: इंटेलिजेंस ब्यूरो के 995 पदों पर निकली बंपर भर्ती, जल्दी करें आवेदन

IB Recruitment 2023: इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने बंपर पदों पर भर्ती निकली है. इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) की यह भर्ती सहायक केंद्रीय खुफिया अधिकारी (ACIO) ग्रेड- II कार्यकारी के 995 पदों में भर्ती के लिए आवेदन निकले है.

गृह मंत्रालय द्वारा इस भर्ती की अधिसूचना 25 नवंबर-01 दिसंबर 2023 के रोजगार समाचार पत्र में भी प्रकाशित की गई है. इस भर्ती के लिए आवेदन 25 नवंबर 2023 से शुरू होगी और आवेदन जमा करने की आखिरी तिथि 15 दिसंबर 2023 है.

आयु सीमा
इन पदों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए. भर्ती नियमों के अनुसार आयु में अतिरिक्त छूट दी जाएगी.

आवेदन शुल्क
इन पदों में भर्ती के लिए सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 450 रुपये और एससी/एसटी और सभी श्रेणी की महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये रखा गया है.

वेतन
इस भर्ती के लिए सेलेक्ट उम्मीदवारों का मूल वेतन 44,900 रुपये से 1,42,400 रुपये के बीच होगा. साथ ही उम्मीदवारों को डीए, एसएसए, एचआरए, टीए जैसी अन्य लाभ भी मिलेंगे.