:

IAS Officers:इस गांव को क्यों कहा जाता है यूपीएससी की फैक्ट्री, भारत के इस गांव से निकले सबसे ज्यादा IAS-IPS, पढ़िए सफलता का राज

IAS Officers

IAS Officers:इस गांव को क्यों कहा जाता है यूपीएससी की फैक्ट्री, भारत के इस गांव से निकले सबसे ज्यादा IAS-IPS, पढ़िए सफलता का राज

IAS Officers: देशभर में हर साल लाखों छात्र यूपीएससी की कठिन परीक्षा में शामिल होते हैं, लेकिन इनमें से केवल 1000-1200 ही चयनित होते हैं। इन चयनित उम्मीदवारों में कुछ आईएएस, कुछ आईपीएस और कुछ आईएफएस अधिकारी बनते हैं। इसी क्रम में, आज हम आपको एक ऐसे गाँव के बारे में बताएंगे जिसे "यूपीएससी की फैक्ट्री" कहा जाता है, क्योंकि यहां से सबसे अधिक आईएएस और आईपीएस अधिकारी निकले हैं।

IAS Officers: यूपीएससी की परीक्षा न केवल भारत बल्कि दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है। क्या आप जानते हैं कि भारत के किस गाँव से सबसे ज्यादा आईएएस अधिकारी बने हैं?

IAS Officers: हम बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के माधोपट्टी गांव की, जहां से अब तक लगभग 40 आईएएस, आईपीएस और पीसीएस अधिकारी निकले हैं। इस गांव की आबादी लगभग 4 से 5 हजार है और यहां करीब 75 घर हैं। ऐसा कहा जाता है कि इस गांव के छात्र कॉलेज में प्रवेश के साथ ही यूपीएससी की तैयारी में जुट जाते हैं।

IAS Officers: प्रतापगढ़ का इटौरी गाँव भी काफी चर्चित है। यहां के लोग मानते हैं कि उन पर मां बेल्हादेवी का आशीर्वाद है। इस गाँव के एक ही परिवार से चार भाई-बहन आईएएस और आईपीएस अधिकारी हैं, जिनमें 3 आईएएस और 1 आईपीएस हैं।

IAS Officers: राजस्थान का नया बास गाँव भी अफसरों का गढ़ माना जाता है। यहां लगभग 800 घर हैं, जहां सैकड़ों लोग सरकारी नौकरियों में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस गाँव से अब तक लगभग 25 आईएएस और आईपीएस अधिकारी बने हैं। इसी तरह, बिहार के सहरसा जिले के बनगांव को भी आईएएस और आईपीएस का गाँव कहा जाता है। यहां लगभग हर घर में एक सरकारी नौकरी करने वाला व्यक्ति है और अब तक इस गाँव से दर्जनों लोगों ने यूपीएससी की परीक्षा पास की है।

Popular post

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us