कटोरा तालाब के स्टार इलेवन ग्राउंड में हुए विशाल सत्संग कार्यक्रम, एचएस चावला ने निरंकारी मिशन की विचारधारा पर दी जानकारी
- Sanjay Sahu
- 17 Sep, 2024
कटोरा तालाब के स्टार इलेवन ग्राउंड में हुए विशाल सत्संग कार्यक्रम, एचएस चावला ने निरंकारी मिशन की विचारधारा पर दी जानकारी
रायपुर: रविवार शाम 5 से 7:30 बजे तक कटोरा तालाब के स्टार इलेवन ग्राउंड में हुए विशाल सत्संग कार्यक्रम में लुधियाना पंजाब से आये संत श्री एचएस चावला जी ने निरंकारी मिशन की विचारधारा का ज़िक्र करते हुए कहा कि मानव जीवन का मक़सद इस रमे हुए राम की जानकारी समय के सत्गुरु से लेकर अपने जीवन को जन्म और मृत्यु के चक्कर से मुक्त कराना है।धर्म वो है जो किसी की मुस्कान का कारण बने नुक़सान का नहीं। संत के हृदय में तो संसार के प्रत्येक मानव के लिये दया का भाव होता है।गोस्वामी तुलसी दास जी ने भी कहा है कि
पर हित सरस धरम नहीं भाई।पर पीड़ा सम नहीं अधमाई।।
जो व्यक्ति ईश्वर और अच्छाई को अपने साथ लेकर जीवन की यात्रा करता है उसे जीवन में कठिन समय कभी देखना नहीं पड़ता।
परीक्षा में विद्यार्थी को सवालों का जवाब देने के लिए तीन घंटे दिये जाते हैं जिसमें वो सवालों के जवाब लिखता है। परीक्षक चेतन करता है कि अब समय समाप्त होने वाला है अपनी उत्तर पुस्तिकाओं को इकट्ठा कर लो धागे से बांध लो।किंतु जीवन का समय कब पूरा होगा कोई नहीं जानता ।समय पूरा होने से पहले मानव जीवन का जो मूल उद्देश्य है उसे पूरा करना है।जीवन की बाज़ी को जीतने के लिए गुरु की शरण लेनी होती है आज समय की सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज मानव को उसके जीवन का लक्ष्य प्राप्त करने का सही मार्गदर्शन कर रही हैं।
सत्संग में सैकड़ों की संख्या में आये प्रभु प्रेमियों ने सत्संग का आनंद लिया और जीवन क्यों मिला है इसे कैसे जीना है।इन बातों को सहज एवं सरल व्याखानो के द्वारा समझा। ज़ोनल इंचार्ज श्री ग़ुरबक्श सिंह कालरा ने आये हुए सभी सज्जनों का एवं मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त किया।सत्संग से होने वाले लाभ की चर्चा अपने व्याख्यान में की।