Breaking News
Hrithik Roshan's cameo in Tiger-3, fans ऋतिक रोशन are giving different reactions
Hrithik Roshan's cameo in Tiger-3, fans ऋतिक रोशन are giving different reactions

टाइगर-3 में ऋतिक रोशन का कैमियो, फैंस दे रहे अलग अलग रिएक्शन

Bollywood Desk : सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘टाइगर-3’ (Tiger-3) का इंतजार उनके फैंस बेसब्री से कर रहे है। इस फिल्म को दमदार बनाने के लिए मेकर्स ने शाहरुख खान (Shahrukh Khan), सलमान खान और ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) को एक साथ प्रस्तुत करेंगे। शाहरुख-सलमान और ऋतिक को बड़ी स्क्रीन पर देखने के लिए फैंस भारी उत्साहित हैं।

टाइगर-3 में नज़र आएंगे ऋतिक रोशन –
एक रिपोर्ट के मुताबिक मेकर्स ने इस जानकारी को गुप्त रखा है क्योंकि वो नहीं चाहते इस डबल कैमियो के बारे में लोगो को रिलीज से पहले कुछ पता चले। ‘टाइगर-3’ में ऋतिक के कैमियो की जानकारी कुछ गिने चुने लोगों को ही है।

फैंस की अलग अलग प्रतिक्रियाएं –
टाइगर 3 में ऋतिक रोशन के कैमियो की खबर बाहर आने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस के अलग अलग रिएक्शन सामने आ रहे है। कुछ फैंस ने सोशल मीडिया में लिखा कि – उन्हें यह फिल्म की रिलीज के बाद सीधे सिनेमा घरों में पता चलता तो ज्यादा बेहतर रहता।, वहीं एक और चाहने वाले ने लिखा- आप लोगो ने मजा किरकिरा कर दिया।