Bollywood Desk : ग्रीक गॉड के नाम से मशहूर और बॉलीवुड के पहले सुपरहीरो ऋतिक रोशन फिर से सुर्ख़ियों में है. इस बार ऋतिक रोशन अपने ट्रांसफॉर्मेशन की वजह से चर्चा में है. उनकी सुडौल बॉडी देख कर उनके फैंस हैरान हो गए हैं. ऋतिक रोशन ने सिर्फ पांच हफ्तों में वेट लॉस कर वापस शेप में आ गए है.
बीते मंगलवार को ऋतिक रोशन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टग्राम पर इस अविश्वसनीय ट्रांसफॉर्मेशन के कुछ तस्वीरें पोस्ट की है. पोस्ट में उन्हें जिम में पोज देते हुए देखा जा सकता है, ऋतिक ने मिरर सेल्फी में अपने सुडौल बॉडी को दिखाया है.
फोटो पोस्ट करते हुए ऋतिक ने लिखा कि, शूट के बाद, मिशन पूरा हुआ. थैंक क्यू नीज, बैक, एंकल्स, शोल्डर, स्पाइन और माइंड. आप लोग एक अच्छी लड़ाई पसंद करते हैं. मैं आप सभी से प्यार करता हूं. अब आराम करने, स्वस्थ होने और इससे भी बेहतर संतुलन खोजने का समय है. ऋतिक रोशन ने इस फिटनेस यात्रा के दौरान अपनी खास दोस्त सबा आजाद के सपोर्ट के लिए धन्यवाद दिया है. सबसे अच्छा पार्ट- क्रिस गेथिन जैसा गुरू होना, जिसे कोई आँख बंद करके फॉलो कर सकता है. उस विशेषज्ञता के लिए धन्यवाद गेथिन. मेरी टीम को धन्यवाद, मैं इन लोगों को अपने साथ पाकर धन्य हूं.
देखें तस्वीरें –
View this post on Instagram