Breaking News
Ajit Pawar: बारामती कोर्ट से अजित पवार को बड़ी राहत, 2014 लोकसभा चुनाव मामले में जारी प्रक्रिया रद्द
चुनाव आयोग का बड़ा फैसला: छह राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में बढ़ी SIR की समयसीमा, नया शेड्यूल जारी
Plane Crash: सागर की ढाना हवाई पट्टी पर ट्रेनी विमान क्रैश, घायल जवान को एयरलिफ्ट करते समय हुआ हादसा
Create your Account
Housefull 5 : ‘हाउसफुल-5’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, सनी देओल की ‘जाट’ और ‘केसरी चैप्टर-2’ का रिकॉर्ड तोड़ा, चार दिन में कमाए इतने करोड़
- Rohit banchhor
- 09 Jun, 2025
दो अलग-अलग क्लाइमेक्स (हाउसफुल-5A और हाउसफुल-5B) के साथ रिलीज हुई इस फिल्म ने नया बेंचमार्क स्थापित किया है।
Housefull 5 : मुंबई। अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म ‘हाउसफुल-5’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। तरुण मनसुखानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने रिलीज के महज चार दिनों में न केवल अपनी आधी से ज्यादा लागत वसूल कर ली है, बल्कि सनी देओल की ‘जाट’ और अक्षय कुमार की ही ‘केसरी चैप्टर-2’ के लाइफटाइम कलेक्शन के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है। 225 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट में बनी यह फिल्म दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा कर रही है। दो अलग-अलग क्लाइमेक्स (हाउसफुल-5A और हाउसफुल-5B) के साथ रिलीज हुई इस फिल्म ने नया बेंचमार्क स्थापित किया है।
बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन-
‘हाउसफुल-5’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 24 करोड़ रुपये की शानदार ओपनिंग की। दूसरे दिन 31 करोड़ रुपये के साथ 29.17% की उछाल देखी गई, जबकि तीसरे दिन (रविवार) फिल्म ने 32.5 करोड़ रुपये कमाए, जो 4.84% की वृद्धि दर्शाता है। चौथे दिन (सोमवार) सुबह तक फिल्म ने 6.03 करोड़ रुपये जोड़े, जिससे भारत में कुल नेट कलेक्शन 93.53 करोड़ रुपये हो गया। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, पहले तीन दिनों में फिल्म ने वर्ल्डवाइड 142.40 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जो अब तक 150 करोड़ रुपये के करीब पहुंच चुका है। फिल्म की ओवरसीज कमाई 38 करोड़ रुपये रही, जबकि भारत में ग्रॉस कलेक्शन 104.40 करोड़ रुपये रहा।

‘जाट’ और ‘केसरी चैप्टर-2’ को पछाड़ा-
‘हाउसफुल-5’ ने सनी देओल और रणदीप हुड्डा की फिल्म ‘जाट’ के लाइफटाइम कलेक्शन (118.36 करोड़ रुपये) को पहले तीन दिनों में ही पीछे छोड़ दिया। इसके अलावा, अक्षय कुमार की ‘केसरी चैप्टर-2’ का लाइफटाइम कलेक्शन (144.62 करोड़ रुपये) भी इस फिल्म ने चार दिनों में पार कर लिया। सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक, ‘हाउसफुल-5’ अब अक्षय की ही ‘स्काय फोर्स’ (149 करोड़ रुपये) के रिकॉर्ड को तोड़ने की कगार पर है। अगर यह गति बनी रही, तो फिल्म जल्द ही सलमान खान की ‘सिकंदर’ (184 करोड़ रुपये) और अजय देवगन की ‘रेड-2’ (233 करोड़ रुपये) को भी टक्कर दे सकती है।
दो क्लाइमेक्स की अनूठी रणनीति-
‘हाउसफुल-5’ की सफलता का एक बड़ा कारण इसकी अनूठी मार्केटिंग रणनीति है। फिल्म को दो अलग-अलग क्लाइमेक्स (हाउसफुल-5A और 5B) के साथ रिलीज किया गया है, जो दर्शकों को दोबारा सिनेमाघरों में खींच रहा है। निर्माता साजिद नाडियाडवाला और निर्देशक तरुण मनसुखानी की इस रणनीति को दर्शकों और समीक्षकों ने खूब सराहा है। फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, संजय दत्त, फरदीन खान, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, जॉनी लीवर, और नरगिस फाखरी जैसे सितारों की फौज है, जो इसे एक परफेक्ट मसाला एंटरटेनर बनाती है।
Related Posts
More News:
- 1. Sarnath Express: सारनाथ एक्सप्रेस कल से 27 फरवरी तक अलग.अलग दिन रद्द, कोहरे ने रोकी रफ्तार, यहां चेक कर लें शेड्यूल
- 2. CG News : नीम के पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, स्टेटस में लिखा- “Sorry all of you”
- 3. इंदौर में आयोजित होगा शहर का सबसे बड़ा फैमिली फ़न फेस्ट ‘रेट्रो कार्निवल सीज़न 11’
- 4. MP News : नाबालिग छात्रा के साथ 4 युवकों ने किया गैंगरेप, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Live News
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

