नई दिल्ली: इन दिनों मार्केट के अंदर आपको शानदार लुक के साथ बहुत सारी बाइक देखने को मिलने वाली है।क्योंकि लगभग बड़ी-बड़ी कंपनियां अपनी पुरानी बाइक को मॉडिफाई करके उसे नए लुक के साथ मार्केट में लॉन्च कर रही है। बाइक मार्केट के अंदर होंडा कंपनी (Honda Company) का आज के समय में बहुत बड़ा दबदबा देखने को मिलता है।
इन दिनों मार्केट के अंदर लगभग सभी कंपनियां 350 सीसी सेगमेंट वाली बाइक को टारगेट कर रही है। ऐसे में होंडा ने हाल ही में इंडियन मार्केट में अपनी नई बाइक Honda CB 350 को लॉन्च किया है। कंपनी की तरफ से इस बाइक को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है।
अगर फीचर्स (Features) के लिहाज से देखा जाए तो बाकी कंपनियों की तुलना में यह कंपनी आपको शानदार फीचर्स वाली बाइक काफी कम कीमत के अंदर दे रही है। अगर आप कंपनी के पिछले मॉडल से इस मॉडल को कंपेयर करेंगे तो आपको काफी सारी चीजे अलग देखने को मिलेंगी। मस्कुलर फ्यूल टैंक, एलईडी विंकर्स और एलईडी टेल लैंप जैसे शानदार फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।
जैसा की हमने बात की थी की यह 350cc पावरफुल इंजन के साथ आती है इस वजह से यह इंजन 8.20 bhp की पावर जेनरेट करने में सक्षम है। इस गाड़ी के मार्केट में आने के बाद इसका सीधा मुकाबला रॉयल एनफील्ड 350 सीसी के साथ होने वाला है।
पहला इसका बेस मॉडल (Base Model) है। दूसरा इसका प्रो मॉडल (Pro Model) है। दोनों ही वेरिएंट की कीमत कंपनी की तरफ से अलग-अलग निर्धारित की है। अगर इसके बेस मॉडल की कीमत की बात करें तो वह ₹1,99,899 है और इसके प्रो मॉडल की किमत 2,17,900 रुपए है. इंडिया में इस बाइक की डिलीवरी होना शुरू हो चुकी है। आप होंडा डीलरशिप (Dealership) के माध्यम से Honda CB 350 बाइक को बुक कर सकते हैं।