Holi of Cricketers : रायपुर में क्रिकेटरों की धमाकेदार होली, सचिन ने बरसाए रंग, युसूफ ने लिया गजब का बदला...

- Rohit banchhor
- 15 Mar, 2025
क्रिकेटरों की इस रंग-बिरंगी मस्ती का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है।
Holi of Cricketers : रायपुर। राजधानी रायपुर में इस बार होली का रंग कुछ खास अंदाज में चढ़ा, जब क्रिकेट के दिग्गजों ने जमकर मस्ती की। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने युवराज सिंह और अंबाती रायुडू को रंगों से नहला दिया, लेकिन युसूफ पठान ने मौका देखकर सचिन को पानी की बाल्टी से भिगोकर मजेदार बदला लिया। क्रिकेटरों की इस रंग-बिरंगी मस्ती का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है।
Holi of Cricketers : सचिन की पिचकारी ने मचाया धमाल-
वीडियो में सचिन तेंदुलकर पिचकारी हाथ में लिए युवराज के कमरे में घुसते दिखाई दिए। युवराज कुछ समझ पाते, उससे पहले ही सचिन ने रंगों की बौछार शुरू कर दी। इसके बाद बारी आई अंबाती रायुडू की, जिन्हें भी सचिन ने रंगों से सराबोर कर दिया। दोनों खिलाड़ी सचिन के इस रंगीन हमले से बच न सके।
Holi of Cricketers : युसूफ का जवाब बना हाइलाइट-
होली की मस्ती में सब रंगों से रंगे जा चुके थे, तभी युसूफ पठान ने खेल में ट्विस्ट ला दिया। मौका देखते ही उन्होंने सचिन को पकड़ा और बाल्टी भर पानी उनके ऊपर उड़ेल दिया। इसके बाद बाकी खिलाड़ियों ने भी सचिन को रंगों में डुबो दिया। यह पल वीडियो का सबसे मजेदार हिस्सा बन गया।
Holi of Cricketers : सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो-
रायपुर में क्रिकेटरों की इस अनोखी होली ने फैंस का दिल जीत लिया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। सचिन, युवराज, रायुडू और युसूफ की यह रंगीन मस्ती होली 2025 की सबसे चर्चित खबरों में से एक बन गई है।