Breaking News
CG Crime: मकड़ी ढाबा में सराफा कारोबारी के बैग से 30 लाख पार, मनीष ट्रेवल्स की बस से आ रहे थे रायपुर
Ajit Pawar: बारामती कोर्ट से अजित पवार को बड़ी राहत, 2014 लोकसभा चुनाव मामले में जारी प्रक्रिया रद्द
चुनाव आयोग का बड़ा फैसला: छह राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में बढ़ी SIR की समयसीमा, नया शेड्यूल जारी
Plane Crash: सागर की ढाना हवाई पट्टी पर ट्रेनी विमान क्रैश, घायल जवान को एयरलिफ्ट करते समय हुआ हादसा
Create your Account
Holi Bank Holiday: होली पर चार दिन बंद रहेंगे बैंक, जानें कब-कब है छुट्टी, देखें RBI की लिस्ट
Holi Bank Holiday: नई दिल्ली: साल 2025 में होली का रंगारंग त्योहार 14 मार्च को मनाया जाएगा। इस बार रंगों का यह पर्व शुक्रवार को पड़ रहा है, वहीं होलिका दहन 13 मार्च, गुरुवार को होगा। इन त्योहारों के साथ ही महीने का दूसरा शनिवार और रविवार का साप्ताहिक अवकाश मिलकर कई राज्यों में 13 मार्च से 16 मार्च तक कुल चार दिनों की लंबी छुट्टी बन रही है। इस दौरान देशभर के ज्यादातर बैंकों में कामकाज ठप रहेगा। हालांकि, छुट्टियां राज्यों के हिसाब से अलग-अलग हो सकती हैं। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने इन छुट्टियों की सूची तैयार की है, जो Negotiable Instruments Act और अकाउंट्स बंद करने की श्रेणी के तहत जारी की गई है।
होली 2025: बैंकों की छुट्टियों का विवरण
13 मार्च, गुरुवार - होलिका दहन और अट्टुकल पोंगल
इस दिन उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड और केरल जैसे राज्यों में बैंकों में अवकाश रहेगा। खासतौर पर देहरादून, कानपुर, लखनऊ, रांची और तिरुवनंतपुरम जैसे शहरों में यह छुट्टी लागू होगी। होलिका दहन होली की शुरुआत का प्रतीक है, वहीं केरल में अट्टुकल पोंगल का त्योहार, विशेष रूप से तिरुवनंतपुरम में, धूमधाम से मनाया जाता है।
14 मार्च, शुक्रवार - होली (धुलंडी/डोल जात्रा/धूलेटी)
इस दिन त्रिपुरा, कर्नाटक, ओडिशा, तमिलनाडु, मणिपुर, केरल और नागालैंड को छोड़कर देश के ज्यादातर हिस्सों में होली का उत्सव होगा। इस मौके पर अहमदाबाद, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला और श्रीनगर जैसे प्रमुख शहरों में बैंक बंद रहेंगे। होली भारत के सबसे बड़े सांस्कृतिक त्योहारों में से एक है, जिसे पूरे जोश के साथ मनाया जाता है।
15 मार्च, शनिवार - होली/याओसांग दूसरा दिन
कुछ खास इलाकों जैसे अगरतला, भुवनेश्वर, इंफाल और पटना में होली का दूसरा दिन मनाया जाएगा, जिसे याओसांग के नाम से जाना जाता है। यह त्योहार खासतौर पर मणिपुर जैसे पूर्वोत्तर राज्यों में सांस्कृतिक रूप से महत्वपूर्ण है। इसके अलावा, यह दिन महीने का दूसरा शनिवार भी है, जो बैंकों के लिए नियमित अवकाश होता है।
16 मार्च, रविवार - साप्ताहिक अवकाश
पूरे देश में रविवार होने के कारण यह एक नियमित साप्ताहिक अवकाश होगा, और सभी बैंक बंद रहेंगे।
मार्च में और भी छुट्टियां
होली के इन चार दिनों के अलावा, मार्च 2025 में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक कुल 9 और दिनों के लिए बंद रहेंगे। इसमें राज्य-विशिष्ट छुट्टियां और आरबीआई के नियमों के तहत दूसरा व चौथा शनिवार शामिल हैं। ये अवकाश सभी पब्लिक सेक्टर बैंकों पर लागू होंगे।
डिजिटल बैंकिंग सेवाएं रहेंगी चालू
हालांकि बैंक शाखाएं इन छुट्टियों के दौरान बंद रहेंगी, लेकिन नेट बैंकिंग, एटीएम और मोबाइल बैंकिंग जैसी सभी डिजिटल सेवाएं निर्बाध रूप से उपलब्ध रहेंगी। ग्राहक अपने खातों का प्रबंधन और लेन-देन बिना किसी रुकावट के कर सकेंगे।
नोट: छुट्टियों का यह शेड्यूल राज्य और क्षेत्र के आधार पर बदल सकता है। सटीक जानकारी के लिए अपने स्थानीय बैंक या आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी छुट्टियों की सूची जांच लें। होली के इस लंबे वीकेंड का आनंद उठाने के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दें!
Related Posts
More News:
- 1. Naxal Surrender : ‘लाल आतंक’ को बड़ा झटका, 10 लाख के इनामी दो नक्सलियों ने हथियार डालकर किया सरेंडर
- 2. Dharmendra's Prayer Meet : दिल्ली में धर्मेंद्र की प्रेयर मीट, अमित शाह सहित कई दिग्गजों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि
- 3. Horoscope: जानिए कैसा होगा आपके लिए रविवार का दिन, पढ़ें अपना राशिफल
- 4. CG News : 6 नकाबपोश बदमाशों ने ट्रक ड्राइवर से 13 लाख लूटे, पुलिस जांच में जुटी
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Live News
Latest post
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

