Breaking News

इस तारीख से लग रहा है होलाष्टक, 8 दिनों तक भूलकर भी न करें ये काम

 

हर साल फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि को होली (Holi) का पर्व मनाया जाता है. इससे 8 दिन पहले होलाष्टक लग जाता है. होलाष्टक (Holashtak) के दौरान किसी भी तरह के मांगलिक कार्यों को करने की मनाही होती है. होली से पहले के इन 8 दिनों को अशुभ माना गया है. मान्यता है कि इन 8 दिनों में हिरण्यकश्यप ने अपने पुत्र प्रहलाद को जान से मारने के इरादे से काफी यातनाएं दी थीं. लेकिन प्रहलाद लगातार नारायण का नाम जपता रहा. इसके कारण हिरण्यकश्यप प्रहलाद का कुछ बिगाड़ न सका. पूर्णिमा के दिन हिरण्यकश्यप की बहन होलिका (Holika) प्रहलाद को गोद में लेकर आग में बैठी. होलिका को आग में न जलने का वरदान प्राप्त था. लेकिन वरदान के दुरुपयोग के कारण वो स्वयं जलकर भस्म हो गई और प्रहलाद सुरक्षित रहा.

इस तरह इन दिनों में प्रहलाद की भक्ति की जीत हुई, इसलिए होलाष्टक के 8 दिनों में नारायण या अपने इष्ट देव की भक्ति करना सर्वश्रेष्ठ माना गया है. इसके अलावा जप, तप, स्नान और ध्यान करना शुभ माना जाता है. बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में फाल्गुन पूर्णिमा के दिन होलिका दहन किया जाता है, इसके बाद होली का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है. 10 मार्च गुरुवार से होलाष्टक लग रहे हैं. ऐसे में यहां जानिए उन कामों के बारे में जो होलाष्टक के दौरान नहीं करने चाहिए.

Read: गर्मी के सीज़न में स्किन और बालों के लिए बेस्ट हैं आम के पत्ते, बस अपनाए यह तरीका

होलाष्टक के दौरान न करें ये काम
– मुंडन, विवाह, नामकरण, अन्नप्राशन सहित 16 संस्कारों में से कोई भी इन 8 दिनों के बीच नहीं करना चाहिए. माना जाता है कि इसके शुभ परिणाम नहीं मिलते.

– यदि आप कोई नया वाहन खरीदना चा​हते हैं तो होलाष्टक लगने से पहले उसकी बुकिंग करा लें, लेकिन होलाष्टक के दौरान ये न करें. इसके बाद वाहन को होली पर घर लेकर आएं, होलाष्टक के दौरान न लाएं.

– कोई व्यवसाय भी इस बीच शुरू नहीं करना चाहिए. ज्योतिषीय कारणों पर नजर डालें तो होलाष्टक के आठ दिनों में ज्यादातर ग्रह उग्र अवस्था में होते हैं, ऐसे में उनका सहयोग नहीं मिल पाता. इस कारण व्यवसाय में घाटा हो सकता है.

– अगर आप कोई मकान, प्लॉट आदि खरीददारी या इनकी रजिस्ट्री के बारे में भी इस बीच कोई विचार न करें. होलाष्टक के बाद किसी शुभ तिथि में ये काम कराएं.

– मकान बनवाने का काम अगर आप होलाष्टक से पहले से करते आ रहे हैं, तो इसे जारी रहने दें, लेकिन इसकी शुरुआत होलाष्टक से नहीं करनी चाहिए.

https://youtu.be/kIv6zBw5FiU