Hindu Temple Attacks In Canada: अब कनाडा में मंदिर में हमले के बाद गूंजा, बंटोगे तो कटोगे...एकजुट हुए हिंदू
- Pradeep Sharma
- 04 Nov, 2024
Hindu Temple Attacks In Canada: कनाडा के ब्रैम्पटन में रविवार को हिंदू मंदिर परिसर में चरमपंथियों ने कनाडाई हिंदू भक्तों पर हमला किया गया। इस हिंसक घटना का वीडियो
ओटावा। Hindu Temple Attacks In Canada: कनाडा के ब्रैम्पटन में रविवार को हिंदू मंदिर परिसर में चरमपंथियों ने कनाडाई हिंदू भक्तों पर हमला किया गया। इस हिंसक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस घटना के बाद कनाडा में मौजूद हिंदू समुदाय के लोग एकजुट होकर इस हिंसा का विरोध कर रहे हैं। हिंदुओं ने वहां एकजुट होकर 'सबको एक होना पड़ेगा' और 'बंटेंगे तो कटेंगे' जैसे नारे लगाए गए।
Hindu Temple Attacks In Canada: कनाडाई सांसद चंद्र आर्य ने भी घटना की निंदा की। उन्होंने कहा कि कनाडा में चरमपंथियों ने लाल लकीर पार कर दी है। यह घटना कनाडा में उग्रवाद के उदय को उजागर करती है।ब्रैम्पटन मंदिर के पुजारी ने हिंदू समुदाय से एकजुट होकर रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि हम सभी लोगों को एक रहने की जरूरत है। हम एकजुट रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे। वहीं, मंदिर परिसर में मौजूद लोगों ने 'भारत माता की जय' के नारे लगाए। पुजारी ने कहा कि यह हमला सिर्फ हिंदू सभा पर नहीं है, बल्कि दुनिया के हिंदुओं पर हमला है। हम किसी का विरोध नहीं करते, लेकिन कोई हमारा विरोध करते है तो...। उसके बाद लोगों ने नारेबाजी शुरू कर दी।
भारत ने घटना पर जताई नाराजगी
Hindu Temple Attacks In Canada: इस मामले पर में भारतीय उच्चायोग का बयान भी आया है। उच्चायोग ने कहा कि ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर के साथ मिलकर आयोजित कांसुलर कैंप के बाहर भारत विरोधी तत्वों द्वारा हिंसक व्यवधान देखा गया है। ये बेहद निराशाजनक है। हम भारतीय नागरिकों सहित आवेदकों की सुरक्षा के लिए भी बहुत चिंतित हैं, जिनकी मांग पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।
BREAKING: The RCMP start attacking Hindu worshippers on their own temple grounds in Surrey BC.
— Daniel Bordman (@DanielBordmanOG) November 4, 2024
Watch as an RCMP officer goes into the crowd to go after Hindu devotees after pushing them back to protect the Khalistanis who came to harass the temple goers on Diwali. Punching Hindus… pic.twitter.com/uugAJun59q