Breaking News
Hero Splendor Plus
Hero Splendor Plus

Hero Splendor Plus: सिर्फ 20000 में खरीदें Hero Splendor का नया मॉडल, मिलेगा 74 kmpl का माइलेज, आज ही ले आएं घर

 

Hero Splendor Plus: ऑटोमोबाइल की दुनिया में हीरो मोटरकॉर्प (Hero Motorcorp) सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाली कंपनी है। इस कंपनी की बाइक अपनी मजबूती और पावरफुल इंजन की वजह से काफी प्रसिद्ध है। हीरो का सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला मॉडल स्प्लेंडर प्लस (splendor Plus) और एचएफ डीलक्स है।

Hero Splendor Plus:यदि आप इसके सबसे प्रसिद्ध मॉडल स्प्लेंडर प्लस की बात करें तो इसमें कई नए फीचर्स शामिल किए गए हैं, जो भी मार्केट में सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहे हैं। जैसे कि इसमें डिजिटल मीटर ब्लूटूथ और नेविगेशन जैसे सिस्टम लोगों को बहुत ज्यादा लुभा रहे है।

एक्स शोरूम प्राइस: स्प्लेंडर बाइक की बात करें इसकी एक्स शोरूम प्राइस 69380 हजार रूपए है। इंजन कैपेसिटी: इस बाइक के इंजन कैपेसिटी की बात की जाए तो इसमें 97.2 सीसी का पावरफुल इंजन दिया जाता है। माइलेज: इस बाइक का माइलेज 70 किलोमीटर प्रति लीटर कंपनी क्लैम करती है। गेयर्स: इस बाइक में आपको चार स्पीड गियर दिए जाते हैं। ब्रेक: इस बाइक में डुएल कमा इन ब्रेक, एंटी लॉक सिस्टम भी दिया जाता है। फ्यूल टैंक कैपेसिटी: इस बाइक में 11 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी दी जाती है। विल्स टाइप: इस बाइक में एलॉय व्हील दिए जाते हैं।

Hero Splendor Plus: हीरो स्पलेंडर प्लस फीचर्स

इस बाइक में i3s फ्यूल सेविंग टेक्नोलॉजी सिस्टम दिया जाता है।
इस बाइक में आसान पावर स्टार्ट सिस्टम भी दिया जाता है।
इसमें आपकों मिलेंगे स्टाइलिश एलॉय व्हील।
साथ में मिलेगा APDV इंजन, शानदार माइलेज के साथ।

 

 

Hero Splendor Plus:हीरो स्पलेंडर प्लस कीमत

Hero Splendor Plus:इस बाइक की कीमत अलग-अलग मॉडल के हिसाब से अलग-अलग तय की गई है। जैसे यदि आप मार्केट में सेल्फ स्टार्ट ब्रेक एलॉय व्हील सिस्टम वाली बाइक लेना चाहते हैं तो मार्केट में इसकी एक्स शोरूम प्राइस 69380 रूपए है। वहीं यदि आप फुल ब्लैक कैनवास वर्जन स्प्लेंडर प्लस बाइक मार्केट में लेने जाते हैं तो इसकी एक्स शोरूम प्राइस आपको 70700 रूपए की मार्केट में प्राप्त होगी।

 

Hero Splendor Plus:इसके अलावा स्प्लेंडर प्लस i3s सेल्फ स्टार्ट bs6 मॉडल की बाइक मार्केट में परचेस करने जाते हैं तो इसकी कीमत आपको 70700 रुपए मिलेगी। स्प्लेंडर प्लस सेल्फ स्टार्ट i3s gold मॉडल की बाइक यदि आप मार्केट में खरीदने जाते हैं तो इसकी कीमत आपको एक्स शोरूम प्राइस 71700 रुपए में मिलेगी।

Hero Splendor Plus: स्प्लेंडर प्लस s-tech की बात करें तो यह बाइक आपको 72900 रूपए में मिले जाएगी। फायनेंस सुविधा: अगर आप इस बाइक को किश्तों में लेना चाहते हैं तो हीरों के सभी डीलर्स के पास फायनेंस सुविधा उपलब्ध है। आप महज 20 हजार रूपए डाउन पेंमेंट कर ईएमआई पर यह बाइक खरीद सकते हैं।