Breaking News

राजधानी Raipur में झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

रायपुर | छत्तीसगढ़ में बारिशों का दौर अभी जारी रहेगा। एक साथ तीन वेदर(weather) सिस्टम बनने से प्रदेश में फिर से मानसून सक्रिय हो गया है। राजधानी रायपुर में दोपहर 12 बजे के बाद जमकर बारिश हुई। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है।

लगभग आधे घंटे हुई तेज बारिश ने जहां लोगों को राहत दी, वहीं सड़कों पर पानी भी भर गया। हालांकि मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के साथ मध्यप्रदेश के 13 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। भोपाल-इंदौर के साथ ग्वालियर और उज्जैन संभागों में हल्की बारिश होगी। 5 संभागों में बिजली गिरने के आसार भी हैं। गुजरात, राजस्थान से लगे संभागों के जिलों में तेज बारिश का सिलसिला जारी है।

वही राजधानी रायपुर (Raipur) की बात करें तो रायपुर (Raipur) में मंगलवार का तामपान सामान्य से कुछ ज़्यादा रहा। वहीं बुधवार को मौसम ने अचानक करवट ली और सुबह से रायपुर (Raipur) में काले बदल छाये रहे। दोपहर होते ही झमाझम बारिश ने राजधानी के लोगों को थोड़ी राहत पहुंचाई है।