Breaking News

Bike में जोरदार धमाका, युवक की मौके पर मौत

इंडिया | पंजाब (Punjab) के जलालाबाद में बीती रात बाइक में हुआ संदिग्ध धमाका सामान्य नहीं है. स्टेट फॉरेंसिक की टीम को तुरंत घटनास्थल पर बुलाया गया. पंजाब में बाइक में हुए इस ब्लास्ट में एक शख्स की जान चली गई है. जलालाबाद में पंजाब (Punjab) नेशनल बैंक के नजदीक मोटरसाइकिल से यह धमाका हुआ, जिसमें एक व्यक्ति के चिथड़े उड़ गए, हालांकि अभी मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. धमाके की वजह को तलाशने के लिए एक्सपर्ट्स की टीम लगी हुई है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक धमाके की आवाज करीब एक किलोमीटर दूर तक सुनाई दी, जिसके चलते लोगों में दहशत का माहौल बन गया. इलाके में मौजूद लोग अपने घरों और दुकानों से बाहर निकल आए. पुलिस के मुताबिक ब्लास्ट के बाद गंभीर हालत में घायल हुए शख्स को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.