उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से एक दर्दनाक हादसे की खबर आ रही है. हादसा सहारनपुर स्टेट हाइवे पर हुआ है. यहां कार और ट्रक और में जबरजस्त टक्कर हुई है. इस हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हुई है. हदसे की वजह कार के टायर फटने को बताया जा रहा है. इसी चलते कार अनियंत्रित हो गई. मौके पर पुलिस पहुंच गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
आपको बता दें कि कार सहारनपुर-मुजफ्फरनगर स्टेट हाईवे के ग्राम साखन खुर्द के पास पहुंची थी. तभी टायर फटने से अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए ट्रक से जा टकराई. भीषण टक्कर से कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे में 6 लोगो की मौत हो गई.