Breaking News
:

कभी सुना है पॉटी बदमाश के बारें में... नहीं तो जाने लें इसके बारें में, बड़ी मुश्किल से पुलिस ने किया गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस के जवान एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार

नई दिल्ली: अपराधी पुलिस से बचने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाते हैं, लेकिन दिल्ली के सदर बाजार थाने की पुलिस ने एक ऐसे शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है, जिसकी तरकीब सुनकर लोग हंस पड़ते हैं। इस बदमाश का नाम दीपक है, जो पकड़े जाने पर अपनी पैंट में ही शौच कर देता था। उसका मकसद था कि गंदगी और बदबू से पुलिस वाले उससे दूर भागें और वह मौका पाकर फरार हो जाए। कई बार उसने इस घिनौने तरीके से पुलिस और कोर्ट को चकमा दिया, लेकिन इस बार दिल्ली पुलिस ने चतुराई दिखाते हुए उसे धर दबोचा।


नॉर्थ डीसीपी राजा बांठिया ने मुस्कुराते हुए बताया, "दीपक पर आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं। वह पहले भी इस अजीब हरकत से कई बार बच निकला था। जैसे ही कोई पुलिसकर्मी उसे पकड़ता, वह तुरंत अपनी 'गंदगी रणनीति' शुरू कर देता। इसके बाद हालत ऐसी हो जाती कि पुलिसकर्मी नाक बंद कर पीछे हट जाते।" हालांकि, इस बार पुलिस तैयार थी। जब दीपक ने फिर वही हरकत की, तो मास्क और ग्लव्स पहने पुलिसकर्मियों ने उसे तुरंत काबू कर लिया और जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।


चाकूबाज है दीपक, कई अपराधों में शामिल

गिरफ्तारी के बाद दीपक ने कबूल किया कि वह एक खतरनाक चाकूबाज है। सदर बाजार इलाके में चाकूबाजी और मोबाइल चोरी जैसे कई मामलों में उसकी संलिप्तता रही है। वह अपने चाकू को 'लकी चार्म' मानता था और हमेशा साथ रखता था। पुलिस भी यह जानकर हैरान थी कि उसका चाकू से इतना गहरा लगाव था। अब जेल में बंद यह 'पॉटी बदमाश' शायद सोच रहा होगा कि अगली बार पुलिस को कैसे चकमा देगा।


थोक बाजारों में अवैध चाकुओं की बिक्री

दिल्ली के थोक बाजारों में गैरकानूनी साइज के चाकुओं की खुलेआम बिक्री चिंता का विषय बनी हुई है। हाल के वर्षों में चाकूबाजी से होने वाली मौतों का ग्राफ बढ़ा है। पुलिस ने हाल ही में 14,000 से ज्यादा अवैध बटनदार चाकू जब्त किए और कई लोगों को गिरफ्तार किया। ये चाकू दिखने में आकर्षक लेकिन बेहद खतरनाक हैं, और अपराधियों के बीच इनकी मांग बढ़ रही है। आर्म्स एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई जारी है।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us