Harshit Landmark: हर्षित लैंडमार्क में धूमधाम से मनी नवरात्रि, कन्या पूजन भोग भंडारा के साथ हुआ समापन, सोसायटी की महिलाओं और बच्चों में दिखा गजब का उत्साह, देखें वीडियो

- Rohit banchhor
- 11 Oct, 2024
Harshit Landmark: राजधानी रायपुर के हर्षित लैंडमार्क में नवरात्रि की धूम रही। हीरापुर स्थित हर्षित लैंडमार्क रेसिडेंशियल कोऑपरेटिव सोसायटी
रायपुर। Harshit Landmark: राजधानी रायपुर के हर्षित लैंडमार्क में नवरात्रि की धूम रही। हीरापुर स्थित हर्षित लैंडमार्क रेसिडेंशियल कोऑपरेटिव सोसायटी में दुर्गा प्रतिमा की स्थापना कर पूजा अर्चना की गई। नवरात्र के आठवें दिन आज महाष्टमी की आराधना गई। इस अवसर पर देवी जागरण के साथ देवी जसगान और विशेष अनुष्ठान का आयोजन किया गया। महाष्टमी पर कन्याभोज का आयोजन किया गया। नवरात्रि पर्व का समापन कन्यापूजन, भोग भंडारा और जसगीतों के साथ हुआ। नवरात्रि कार्यक्रम में हर्षित लैंडमार्क रेसिडेंशियल कोऑपरेटिव सोसायटी के सभी परिवारों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। महिलाओं और बच्चों में गजब का उत्साह देखने को मिला।

सिंघानिया बिल्डकॉन के सीएमडी सुबोध सिंघानिया भी शामिल हुए खुशियों में

इस अवसर सिंघानिया बिल्डकॉन के सीएमडी सुबोध सिंघानिया हर्षित लैंडमार्क पहुंचकर सोसायटी के सदस्यों के साथ महाष्टमी पूजा में शामिल हुए। कार्यक्रम में हर्षित लैंडमार्क रेसिडेंशियल कोऑपरेटिव सोसायटी के अध्यक्ष दीपक अग्रवाल,जिला प्रतिनिधि सीताराम यादव, सचिव राम बहादुर सिंह,उपाध्यक्ष पीयूष पवार, संयुक्त सचिव विवेक प्रकाश के साथ समिति सदस्य, बृजेश बघेल, सुकेश घोष,संजीव गुप्ता जय मिश्रा का विशेष सहयोग। कार्यक्रम के अंत में सिंघानिया बिल्डकॉन के सीएमडी सुबोध सिंघानिया हर्षित लैंडमार्क रेसिडेंशियल कोऑपरेटिव सोसायटी के सभी सदस्यों को नवरात्रि व विजयदशमी पर्व की शुभाकामनाएं दी।