डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल कोतरी में धूमधाम से मनाया गया हरेली त्यौहार’
- sanjay sahu
- 03 Aug, 2024
डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल कोतरी में धूमधाम से मनाया गया हरेली त्यौहार’
साजिद खान/ लोरमी - डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल कोतरी में हरेली त्यौहार के अवसर पर विद्यालय में छोटे छोटे बच्चों के द्वारा विभिन्न कार्यक्रम किए गए जिसमें छत्तीसगढ़ी समूह नृत्य,एवं बच्चों द्वारा क़ृषि उपकरण हल इत्यादि का प्रदर्शन किया |इस कार्यक्रम में बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया वा आनंद लिया छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति व लोक खेलों में हरेली तिहार मे नारियल फेंक एवं गेंड़ी दौड़ प्रतियोगिता एवं हरियाली का संदेश देने के लिए अनेकों प्रकार के पौधों का पौधा रोपण किया गया।
हरेली त्यौहार छत्तीसगढ़ राज्य का प्रमुख त्योहार है सभी किसान धूमधाम से पर्व को मनाते हैं तथा यह त्यौहार हरियाली का प्रतीक होता है इसी संदेश को लेकर बच्चों के साथ साथ शिक्षकों ने खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लिया तथा कार्यक्रम को सफल बनाया इस प्रकार बच्चों का उत्साह देखने लायक था स्कूल के प्राचार्य श्री दीपक कुमार एवं शिक्षकों ने बच्चों के साथ पौधारोपण किया गया हरियाली के महत्व के बारे में बताया और हरियाली के प्रति बच्चों को अपना संदेश दिया साथ ही बच्चों ने भी हरियाली पर्व का खूब आनंद लिया तथा इस प्रकार हर्षोल्लास के साथ डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल कोतरी में रचना सिंह , फुलेश्वरी कश्यप, श्रुति तिवारी, दुर्गेश गेंदले, शिवानी क्षत्री, लक्ष्मीकांत साहू ,शुभम यादव,चुन्नू लाल साहू, अखिलेश कश्यप,एवं अन्य शिक्षकों और विद्यार्थियों के द्वारा मनाया गया।