Hapur News : चलती बस में रोमांस, कलाई काटकर खून से भर दी लड़की की मांग, फिर...

- Rohit banchhor
- 04 Aug, 2024
Hapur News : हापुड़। उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक सिरफिरे आशिक ने चलती बस में कलाई काट कर एक लड़की की मांग भर दी
Hapur News : हापुड़। उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक सिरफिरे आशिक ने चलती बस में कलाई काट कर एक लड़की की मांग भर दी. हालांकि, लड़की ने उसे मौके पर ही अच्छा सबक सिखा दिया उसने ड्राइवर की वहीं पिटाई कर दी।
Hapur News : जानकारी के अनुसार, हापुड़ की रहने वाली एक लड़की ग्रेटर नोएडा में नौकरी करती है. वह रोजाना बस से ग्रेटर नोएडा आया-जाया करती है। बताया जा रहा है कि बस के ड्राइवर को लड़की से एक तरफा इश्क हो गया। वह मन ही मन में लड़की से प्यार करने लगा और उसके साथ जीवन बिताने के सपने देखने लगा।
Hapur News : मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि जब बस हापुड़ से ग्रेटर नोएडा की तरफ जा रही थी, तो ड्राइवर ने बीच रास्ते में बस रोक दी. वह अपने सीट से उतरकर उस सीट के नजदीक आ गया जहां लड़की बैठी हुई थी. बस की सवारियां या लड़की कुछ समझ पाती, ड्राइवर ने ब्लेड से अपनी कलाई काट दी। कलाई में कट लगने से खून बहने लगा. ड्राइवर ने अपनी उंगलियां खून से रंगी और लड़की की मांग भर दी। अचानक यह सब देखकर लड़की के होश उड़ गए, उसने खुद को संभाला और ड्राइवर की वहीं पिटाई कर दी।
Hapur News : लड़की ने घर पहुंचकर सारी घटना अपने परिजनों को बताई. यह बात सुनकर उसके परिवार के लोगों को भी गुस्सा आ गया. ये लोग इकट्ठा होकर बस स्टैंड पहुंचे और बस ड्राइवर की जमकर धुनाई कर दी। गुस्साए लोगों ने ना केवल ड्राइवर की पिटाई की बल्कि बस में भी तोड़फोड़ कर दी और ड्राइवर को पुलिस के हवाले कर दिया। ड्राइवर की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।