Breaking News
लटकते बिजली के तार
लटकते बिजली के तार

लटकते बिजली के तार, कभी भी घट सकती है दुर्घटना -समस्या का शीघ्र निवारण की मांग, देखें वीडियो

तिल्दा नेवरा/अजय नेताम: तिल्दा नेवरा ब्लॉक से लगे ग्राम पंचायत बिलाड़ी के महामाया पारा में लटके बिजली के तार लोगों के जान पर बना है। बताया जाता है कि वर्षों से लगे खंभे के कमजोर होकर झुक जाने से बिजली के तार लोगों की पहुंच में आने से इंकार नही किया जा सकता है। जर्जर खंभे व तार के झुकने से किसी भी दुर्घटना का कारण बन सकते हैं। विद्युत मंडल इन बातों से अवगत होते हुए भी खंभों को व तार को बदलने का काम नहीं कर रहा है।

 

 

 

सरपंच प्रतिनिधी श्रवण यदु ने बताया कि तार विगत कई वर्ष से खंभों पर केवल सहारा बन कर लटके हैं। जो कभी भी टूट सकते हैं। खंभे ऐसे है जो बहुत कमजोर हैं। करंट प्रवाह के साथ इनके तार भी झूल रहे है। अंचल के ग्रामीणों का इन्ही तारों के नीचे से वह स्कूली बच्चे भी निकलते हैं जो दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं। जमीन से लगभग 6-7 फिट की ऊंचाई पर लटके तार कभी भी गिर सकते है । बरसात एवं तेज हवाओं से कई बार स्पार्किंग भी होती रहती है। इसकी शिकायत कई बार विभाग से की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।