Breaking News
Saif Ali Khan : सैफ अली खान हमले का आरोपी दुर्ग स्टेशन में पकड़ाया, मुंबई पुलिस को करेंगे हेण्डओवर...
Police Officer Assigned to Congress MLA Umesh Patel Fires Shots in Police Line Amid Domestic Dispute
Create your Account
दंतेवाड़ा में 23वीं राज्यस्तरीय सीनियर्स बैडमिंटन चैंपियनशिप का भव्य समापन, विजेताओं को किया गया सम्मानित
फखरे आलम खान/बचेली/दंतेवाड़ा: योनेक्स सनराइज 23वीं राज्यस्तरीय सीनियर्स बैडमिंटन चैंपियनशिप का समापन शुक्रवार को भव्य रूप से आयोजित किया गया। गुरुवार को 2 और शुक्रवार को पहले हाफ में 8 सेमीफाइनल खेले गए, जिसमें से मिश्रित युगल, महिला युगल, पुरुष युगल, एकल पुरुष और एकल महिला वर्ग के लिए 5 टीमों का चयन हुआ। फाइनल मैच धूमधाम से आतिशबाजी के साथ शाम 5 बजे से शुरू किया गया। आमतौर पर बड़े आयोजनों में अफरा-तफरी की स्थिति देखी जाती है, लेकिन भारी भीड़ के बावजूद इस आयोजन को पूरी तरह से व्यवस्थित और अनुशासित रूप से संपन्न कराया गया।
अन्य जिलों से प्रतिस्पर्धा में भाग लेने आए खिलाड़ियों ने व्यवस्थाओं की जमकर तारीफ की, वहीं विजेता खिलाड़ियों ने हमेशा दंतेवाड़ा में खेलने की मंशा जाहिर की। शुक्रवार देर शाम तक खेले गए फाइनल मुकाबले में महिला वर्ग से रायपुर का प्रतिनिधित्व कर रही तनु चंद्रा ने विजेता का खिताब अपने नाम किया, जबकि रनर-अप करिश्मा खांडेकर रहीं। वहीं पुरुष सिंगल मुकाबले में यश योगी ने बाजी मारी, जबकि हर्षल भूआरी रनर-अप रहे। इस आयोजन में फाइनल तक कुल 95 मुकाबले खेले गए, जिसमें क्वालीफाई एकल और युगल मिलाकर लगभग 80 से अधिक मैच खेले गए।
शुक्रवार को 10 सेमीफाइनल और अलग-अलग वर्ग के 5 फाइनल मुकाबले खेले गए। इसके बाद सीधे क्वालीफाई हुए जितने भी खिलाड़ी हैं, वे छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करते हुए इसी माह 18 से 24 तक बैंगलोर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय चैंपियनशिप में खेलेंगे। इधर, 23वीं राज्य स्तरीय सीनियर्स बैडमिंटन चैंपियनशिप के समापन दिवस पर जिला बैडमिंटन संघ, जिला प्रशासन और जिला पुलिस दंतेवाड़ा के सौजन्य से टीवी रियलिटी शो 'इंडियाज गॉट टैलेंट' सीजन 10 के विजेता, छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय ग्रुप अबूझमाड़ मलखम्ब एंड स्पोर्ट्स अकादमी, नारायणपुर ने शानदार प्रदर्शन कर आयोजन में चार चांद लगा दिए।
पुरस्कार वितरण के दौरान दंतेवाड़ा विधायक चैतराम अटामी, डीआईजी पुलिस कामलोचन कश्यप, जिला कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी, एसपी गौरव रॉय, जिला पंचायत सीईओ जयंत नाहटा, अतिरिक्त एसपी स्मृतिक राजनाला, अतिरिक्त एसपी राम कुमार बर्मन, डीएसपी आशा रानी, डीएसपी आशारानी, एनएमडीसी किरंदुल के बी के माधव, एएमएनएस के रामचंद्रन, जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी, सचिव अमलेंदु चक्रवर्ती, संतोष सिंह, दीपक रॉय सहित भारी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।
Related Posts
More News:
- 1. CG Breaking : युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का खुला पिटारा, व्यापम ने जारी किया परीक्षा कैलेंडर...
- 2. स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन का आगाज,मुख्यमंत्री बोले-डिग्री से काम नहीं चलेगा स्किल भी मजबूत करनी होगी
- 3. वेतन नहीं मिला तो टावर पर चढ़ा युवक, नीचे उतारने में पुलिस के छुटे पसीने, देखें वीडियो...
- 4. Rupee vs Dollar: ऑलटाइम लो पर भारतीय रुपया, 13 पैसे टूटकर 85.87 प्रति डॉलर पर पहुंचा,विदेशी निवेशकों की लगातार निकासी से बड़ी गिरावट
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.