Breaking News
Download App
:

भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर जनजातीय गौरव दिवस का भव्य आयोजन, PM मोदी करेंगे वर्चुअली शुभारंभ

Raipur hosts a grand celebration for Tribal Pride Day 2024 with an inter-state tribal folk dance festival marking Birsa Munda's birth anniversary.

रायपुर। राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आज से दो दिवसीय जनजातीय गौरव दिवस और अंतरराज्यीय आदिवासी लोक नृत्य महोत्सव का भव्य आयोजन आज से शुरू हो रहा है, जिसमें अंतरराज्यीय आदिवासी लोक नृत्य महोत्सव का भी आयोजन होगा। यह कार्यक्रम भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के उपलक्ष्य में 14 और 15 नवंबर को आयोजित किया जा रहा है।

मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे, जबकि 15 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार से वर्चुअल माध्यम से समारोह का शुभारंभ करेंगे। इस आयोजन के दौरान आदिवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के योगदान और बलिदानों को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा।

दो दिनों तक राजधानी रायपुर में आदिवासी लोक नृत्यों की मनमोहक छटा बिखरेगी, जो राज्य और देशभर के विभिन्न जनजातीय सांस्कृतिक धरोहरों को एक मंच पर प्रस्तुत करेगी।

इस समारोह में देश के विभिन्न राज्यों के कलाकार अपनी संस्कृति की अनूठी झलक पेश करेंगे, जिसमें पूर्वोत्तर भारत के पांच राज्य - मेघालय, मिजोरम, असम, अरुणाचल प्रदेश, और सिक्किम - शामिल हैं। इन राज्यों के कलाकार रायपुर पहुंच चुके हैं और अपनी प्रस्तुतियों से समारोह को विशेष रंग देंगे।

इस महोत्सव में कुल 22 राज्यों के आदिवासी लोक नृत्य अपनी सांस्कृतिक छटा बिखेरेंगे। खास बात यह है कि छत्तीसगढ़ पहुंचे सभी नृत्य दल इस आयोजन को लेकर काफी उत्साहित और प्रसन्न हैं। हमारे संवाददाता इम्तियाज अंसारी ने इन कलाकारों से बातचीत की, जिसमें उन्होंने अपनी खुशी और महोत्सव में भागीदारी को लेकर अपने अनुभव साझा किए। 

Popular post

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us