नई दिल्ली : घुमक्कड़ों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है. ट्रैवल करने वाले लोगो को थाईलैंड की यात्रा में वीजा की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. वीजा में 6 महीने की छूट दी जा रही है. भारत से थाईलैंड की यात्रा की योजना बना रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है. उन्हें थाईलैंड की यात्रा के लिए अब वीजा की जरूरत नहीं होगी.
थाईलैंड के सरकारी प्रवक्ता ने बताया है कि भारत और ताइवान से आने वाले लोगों के लिए वीजा आवश्यकताओं को माफ कर दिया जाएगा. वीजा में छूट 10 नवंबर 2023 से 10 मई 2024 तक दी जाएगी. थाइलैंड सरकार के प्रवक्ता कहा कि, ”भारत और ताइवान से आने वाले लोग 30 दिनों के लिए बिना वीजा के थाईलैंड में रह सकते हैं.” बता दें, इससे पहले श्रीलंका ने भी भारतीय ट्रैवलर्स को 31 मार्च 2024 तक वीजा फ्री इंट्री देने का ऐलान किया किया था.