OLD PENSION SCHEME शिमला। हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड के कर्मचारियों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा। राज्य विद्युत बोर्ड प्रबंधन ने ओपीएस पर औपचारिकताएं पूरी करने के लिए एक उप-समिति का गठन किया है और उप-समिति की रिपोर्ट आने के बाद इस पर आगे फैसला लिया जाएगा, हालांकि अंतिम निर्णय सीएम को ही लेना है। इधर, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के लगातार दौरे के चलते बिजली बोर्ड इम्पलाइज यूनियन ने 30 अक्तूबर को शिमला में होने वाले महाधिवेशन को फिलहाल टाल दिया है।
OLD PENSION SCHEME समिति की रिपोर्ट आने के बाद लिया जाएगा फैसला
OLD PENSION SCHEME मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लंबे समय से राज्य विद्युत बोर्ड के कर्मचारी प्रदेश सरकार के अन्य कर्मियों (परिवहन निगम के साथ-साथ कुछ अन्य निगमों व बोर्डों ) की तर्ज पर पुरानी पेंशन योजना बहाली की मांग कर रहे हैं, इसको लेकर सीएम ने आश्वासन दिया है।अब ओपीएस बहाली से पहले विद्युत बोर्ड की सर्विस कमेटी में फैसला होना है, इसके बाद कमेटी की रिपोर्ट देखने के बाद फाइनल फैसला सीएम लेंगे। इधर, सीएम की व्यस्तताओं को देखते हुए विद्युत बोर्ड कर्मचारी यूनियन ने इस माह के अंत में शिमला में होने वाले महाधिवेशन कार्यक्रम को टाल दिया गया है।
OLD PENSION SCHEME संभावना है कि सीएम से चर्चा करने और समिति की रिपोर्ट आने के बाद जल्द ही महाअधिवेशन की नई तारीख घोषित की जाएगी, ऐसे में राज्य विद्युत बोर्ड के कर्मचारियों को ओपीएस की घोषणा होने में कुछ माह और इंतजार करना पड़ सकता है।इधर, हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड इंप्लाइज यूनियन ने सर्विस कमेटी की बैठक जल्द करवाकर इसमें ओल्ड पेंशन पर फैसला लेने की मांग की है।