GOLD RATE : शादी के सीजन में सोने चांदी दोनों के भाव में आया उछाल…खरीदने से पहले पढ़े यहां रेट
- Sanjay Sahu
- 21 Nov, 2024
GOLD RATE : शादी के सीजन में सोने चांदी दोनों के भाव में आया उछाल…खरीदने से पहले पढ़े यहां रेट
GOLD RATE : नई दिल्ली: सोने-चांदी के भाव में लगातार बदलाव का दौर जारी है. पिछले कुछ दिनों से कीमती धातुओं में गिरावट के बाद फिर से इनके भावों में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी दर्ज की गई है. अगर आप आज सोना-चांदी के गहने खरीदने की प्लानिंग बना रहे हैं, तो एक बार जयपुर सर्राफा बाजार की रेट जरूर जान लें.
GOLD RATE : जयपुर सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के भाव में बढ़ोतरी हुई है. आज शुद्ध सोने के भावों में 1000 रुपए की बढ़ोतरी हुई है. अब इसका भाव 77,700 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया है. इसके अलावा जेवराती सोने के भाव में भी 1000 रुपए की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. अब इसका भाव 72,500 रुपए प्रति दस ग्राम है. इसके अलावा चांदी ने भी 1700 रुपए की उछाल लगाई है, अब इसका भाव 91,400 रुपए प्रति किलो हो गया है.
GOLD RATE : आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों पूर्व चांदी के भाव एक लाख पर पहुंच गए थे. इसके बाद इसमें रिकॉर्ड तोड़ गिरावट दर्ज की गई थी. इसके अलावा पिछले कुछ दिनों सोना और चांदी के भाव लगातार गिर रहे थे. लेकिन, एक बार फिर इसके भाव में की बढ़ोतरी आई है. ज्वेलर्स पूरणमल सोनी ने लोकल 18 को बताया कि वेडिंग सीजन के कारण ऐसा हो रहा है. वेडिंग सीजन के चलते लोग सोने की जगह चांदी को अधिक प्राथमिकता दे रहे हैं.
GOLD RATE : वेडिंग सीजन के चलते भावों में परिवर्तन
GOLD RATE : सर्राफा व्यापारी पूरणमल सोनी ने बताया कि भारतीय बाजार में भी त्योहारी और वेडिंग सीजन आ गया है. इसकी वजह से हर दिन सोने और चांदी की कीमत में तेजी देखने को मिल रही है. दीपावली के बाद शादियों का सीजन आने के बाद इनके भावों में लगातार बदलाव आ रहा है. दोनों कीमती धातुओं के भावों में कभी बढ़ोतरी तो कभी गिरावट दर्ज की जा रही है.
GOLD RATE : सोना-चांदी में तेजी के ये मुख्य कारण
GOLD RATE : ज्वेलर्स पूरणमल सोनी ने बताया कि वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता के कारण सोना और चांदी की मांग बाजारों में बढ़ रही है. जिस कारण दोनों कीमती धातुओं के भाव में बढ़ोतरी हो रही है. इसके अलावा जब डॉलर कमजोर हो रहा है, तो निवेशक सोना और चांदी को इन्वेस्टमेंट का अच्छा जरिया समझते हैं. इसलिए, उनकी मांग अधिक रहने से भी भाव में बढ़ोतरी हुई है. सबसे मुख्य फेस्टिवल और शादियों का असर भी कीमती धातुओं के भाव बढ़ा रहा है.