Breaking News
सोना Gold became cheaper on Dhanteras, opportunity opportunity... read full news
सोना Gold became cheaper on Dhanteras, opportunity opportunity... read full news

धनतेरस पर सस्ता हुआ सोना, मौका मौका मौका…. पढ़ें पूरी खबर

नई दिल्ली : भारतीय सर्राफा बाजार में एक बार फिर से गिरावट का दौर शुरू हो गया है, गुरुवार को सोने की कीमतों में 130 रुपये की तो वहीं चांदी के दाम में 650 रुपये की गिरावट दर्ज की गई. इसी के साथ 22 कैरेट सोना गिरकर 55,083 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. जबकि 24 कैरेट सोना 60,090 रुपये प्रति दस ग्राम गया. जबकि चांदी का भाव गिरावट के बाद 70,560 रुपये प्रति किग्रा हो गया.

वहीं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का भाव 0.23 फीसदी यानी 138 रुपये की गिरावट के बाद 59,871 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड कर रहा है. जबकि चांदी की कीमत 1.04 प्रतिशत यानी 740 रुपये गिरकर 70,310 रुपये पर ट्रेंड कर रही है.

जबकि विदेशी बाजार पर सोना 0.20 फीसदी यानी 3.90 डॉलर प्रति औंस की गिरावट के साथ 1,953.90 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी की कीमत 1.14 प्रतिशत यानी 0.26 डॉलर प्रति औंस घटकर 22.47 डॉलर प्रति औंस पर आ गया है.