Breaking News
:

Goa drugs smuggling: गोवा के इतिहास के सबसे बड़े ड्रग्स रैकेट का पर्दाफाश, 11.672 किलो हाइड्रोपोनिक वीड बरामद, आरोपी गिरफ्तार

Goa drugs smuggling: गोवा क्राइम ब्रांच ने एक बड़े ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है, जिसमें 11.672 किलो हाइड्रोपोनिक वीड बरामद की गई है। बरामद की गई ड्रग्स की अनुमानित कीमत 11.67 करोड़ रुपए बताई जा रही है। यह गोवा के इतिहास में

Goa drugs smuggling: गोवा क्राइम ब्रांच ने एक बड़े ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है, जिसमें 11.672 किलो हाइड्रोपोनिक वीड बरामद की गई है। बरामद की गई ड्रग्स की अनुमानित कीमत 11.67 करोड़ रुपए बताई जा रही है। यह गोवा के इतिहास में

 पणजी। Goa drugs smuggling: गोवा क्राइम ब्रांच ने एक बड़े ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है, जिसमें 11.672 किलो हाइड्रोपोनिक वीड बरामद की गई है। बरामद की गई ड्रग्स की अनुमानित कीमत 11.67 करोड़ रुपए बताई जा रही है। यह गोवा के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा ड्रग्स पकड़ने का मामला माना जा रहा है। क्राइम ब्रांच ने एक महीने तक चलाए गए खुफिया ऑपरेशन के बाद आरोपी युवक गुरीम को गिरफ्तार किया है।


Goa drugs smuggling: आरोपी से की जा रही है पूछताछ


ड्रग्स रैकेट के इस खुलासे में अब तक का सबसे बड़ा ड्रग्स का जखीरा बरामद किया गया है। हाइड्रोपोनिक वीड को खासतौर पर उच्च गुणवत्ता वाली ड्रग्स के रूप में माना जाता है, जो आसानी से बाजार में बेचा जा सकता है। गोवा पुलिस ने आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है और मामले की जांच में जुट गई है।


Goa drugs smuggling: गोवा क्राइम ब्रांच के एएसआई संतोष गोवेकर के नेतृत्व में पीआई लक्सी अमोनकर, पीसी-6004 कल्पेश शिरोडकर और पीसी-6800 कमलेश धर्गलकर की टीम ने सपना होटल के पास स्थित एक बंद परिसर में यह कार्रवाई की। क्राइम ब्रांच ने इस दौरान आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान निशांत और प्रशांत के रुप में हुई, दोनों कर्नाटक के रहने वाले हैं।


Goa drugs smuggling: जांच के दौरान यह भी सामने आया कि गोवा के रहने वाले नूरसाब ने आरोपियों को इस अवैध गतिविधि के लिए स्थान उपलब्ध कराया था। वह मर्गाओ और वेरना क्षेत्र में अवैध ऑनलाइन जुआ नेटवर्क चलाने के लिए एजेंट के रूप में काम कर रहा था। नूरसाब को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us