Create your Account
रील बनाने गई सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर से गैंगरेप
भोपाल। इंदौर शहर में रील बनाने के बहाने सोशल मीडिया इन्लुएंसर युवती से आरोपियों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। घटना खुड़ैल थाना क्षेत्र की है। घायल दोस्त पीड़िता को लेकर थाने पहुंचा। शिकायत पर पुलिस ने जीरो पर कायमी की। डीसीपी आलोक शर्मा ने बताया, पीड़िता की शिकायत पर मल्हारगंज थाने में आरोपी इस्लामुद्दीन और दानु उर्फ रिजवान के खिलाफ केस दर्ज किया है। पीड़िता ने बताया, वह सोशल मीडिया इन्लुएंसर है।
दोस्त जुनैद के साथ रील बनाने गई थी। मदद के लिए आरोपी इस्लामुद्दीन और रिजवान भी थे। यहां दोनों ने जुनैद से विवाद किया और उसके सिर पर वार कर बेहोश कर दिया। इसके बाद युवती को जबरदस्ती टापरी में ले गए और बलात्कार किया। वारदात के बाद आरोपी भाग निकले। होश में आने के बाद युवक पीड़िता को लेकर थाने पहुंचा।
जबलपुर में दुराचार के बाद कराया गर्भपात
जबलपुर एक 17 वर्षीय किशोरी से दुराचार कर गर्भपात कराने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया, पीड़िता को आरोपी अनिल दाहिया ने फंसाया। चार माह का गर्भ होने पर किशोरी को धमकाकर गर्भपात की 5 गोलियां खिलाईं, जिससे तबीयत खराब हो गई।
रीवा में 6 साल की बच्ची से रेप
रीवा। गुढ़ थाना क्षेत्र में 13 साल के लड़के ने 6 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। बच्ची बड़ी बहन के साथ खेल रही थी, तभी लड़के ने आकर उसको पकड़ लिया। बहन डरकर भाग गई। बच्ची को सुनसान जगह ले जाकर दुष्कर्म किया। एक सुनसान स्थान पर ले गया जहां उसने बलात्कार किया। घटना के बाद बच्ची की बड़ी बहन घर लौटी और परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने मौके पर जाकर बच्ची को घायल अवस्था में पाया और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसने मोबाइल पर अश्लील वीडियो देखा था, जिसने उसे इस घिनौने कृत्य के लिए प्रेरित किया। पुलिस इस वीडियो के स्रोत की जांच कर रही है। पहले भी मोबाइल के प्रभाव से बच्चों के साथ हुई अपराधों के मामले सामने आ चुके हैं, जैसे कि जवा थाना क्षेत्र में एक बच्चे ने अपनी 9 वर्षीय बहन के साथ बलात्कार कर उसकी हत्या कर दी थी। एएसपी अनिल सोनकर ने कहा कि बच्ची के साथ हुई इस घटना की जांच की जा रही है। आरोपी बच्चे को बाल न्यायालय में पेश किया गया है और उसकी मानसिक स्थिति और अश्लील वीडियो के स्रोत की जांच जारी है।
Related Posts
More News:
- 1. Vinesh Phogat : विनेश फोगाट ने भारतीय रेलवे से दिया इस्तीफा, कांग्रेस में हुए शामिल, सामने आई ये तस्वीर...
- 2. सांसद कमलेश जांगड़े ने गणेश चतुर्थी पर प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं
- 3. 35 लाख की जेसीबी चुरा कर बेचने जा रहे ऑपरेटर को पुलिस ने दबोचा
- 4. 11-foot-long King Cobra rescued, from Odisha home, video goes viral
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.