Breaking News

FPI Data Oct 2023: अक्टूबर में बिकवाल बने एफपीआई, भारतीय बाजार से निकाले 9,800 करोड़

 

 

नई दिल्ली। FPI Data Oct 2023: भारतीय शेयर बाजार में पिछले महीने शुरू हुआ बिकवाली का सिलसिला अक्टूबर महीने के दौरान लगातार जारी है। अभी इस महीने के दो सप्ताह ही गुजरे हैं और अब तक विदेशी निवेशकों ने करीब 10 हजार करोड़ रुपए निकाल लिए हैं। विदेशी निवेशकों की ये बिकवाली ऐसे समय हो रही है, जबकि घरेलू बाजार काफी मजबूती दिखा रहा है और कई वैश्विक बाजारों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन कर रहा है।

 

FPI Data Oct 2023: न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने अक्टूबर महीने में अब तक करीब 9,800 करोड़ रुपए की बिकवाली की है। इससे पहले सितंबर महीने के दौरान एफपीआई ने भारतीय बाजार से 14,767 करोड़ रुपए निकाले थे। इससे पहले मार्च से अगस्त 2023 के दौरान छह महीनों में एफपीआई ने भारतीय बाजार में लगातार निवेश किया था। आलोच्य महीनों के दौरान विदेशी निवेशकों ने भारतीय बाजार में 1.74 करोड़ रुपए की भारी-भरकम लिवाली की थी।

 

 

FPI Data Oct 2023: हालांकि बाजार के जानकार विदेशी निवेशकों की जा रही बिकवाली को यूएस बॉन्ड यील्ड में ठीक-ठाक बढ़ोतरी और इजरायल-हमास युद्ध के कारण बढ़ी अनिश्चितता को जिम्मेदार बता रहे हैं। बता दें कि अमेरिका में महंगाई के कुछ हद तक नियंत्रित होने के बाद अमेरिकी फेड रिजर्व ने अब ब्याज दरों की बढ़ोतरी का क्रम बंद किया है। जिसका असर दुनियाभर के बाजारों पर दिख रहा है।