Breaking News
Create your Account
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री नीतीश कुमार की पार्टी में शामिल, कहा मैं जिस पार्टी का हिस्सा था, उसने कभी समाज के लिए काम नहीं किया
- Ved B
- 01 Sep, 2024
Former Union Minister Shyam Rajak has joined the Janata Dal (United) party from the Rashtriya Janata Dal (RJD) just ahead of the Bihar Assembly elections.
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले हाल ही में आरजेडी से इस्तीफा देने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री श्याम रजक जेडीयू में शामिल हो गए हैं। रविवार को पटना स्थित जेडीयू कार्यालय में आयोजित एक स्वागत समारोह में श्याम रजक नीतीश कुमार की पार्टी में शामिल हो गए और एक बार फिर से राजनीति में शामिल हो गए। जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने श्याम रजक की पार्टी में वापसी कराई।
कार्यक्रम के दौरान श्याम रजक ने नीतीश कुमार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा, "मैं नीतीश जी के प्रति आभार व्यक्त करना चाहता हूं। सम्मान और स्वाभिमान से कभी समझौता नहीं करना चाहिए। मैंने नीतीश जी का काम देखा है, जिन्होंने समाज के हर वर्ग के लिए काम किया है।"
श्याम रजक ने आगे कहा, "हालांकि, मैं जिस पार्टी से पहले जुड़ा था, उसने कभी समाज के लिए काम नहीं किया। उन्होंने समुदाय के कल्याण पर भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार को प्राथमिकता दी। मुझे इससे घुटन महसूस हुई और अंततः मैंने उस माहौल से मुक्ति चाही। इसलिए अब मैं जेडी(यू) में शामिल होकर मुक्ति महसूस कर रहा हूं। आरजेडी वाले मुझ पर सत्ता के लिए जेडी(यू) में शामिल होने का आरोप लगाते हैं, लेकिन मैंने सत्ता में रहते हुए जेडी(यू) छोड़ दी थी। उस समय ऐसी परिस्थितियां थीं, जिसके कारण मुझे जेडी(यू) छोड़ना पड़ा। आज मैं जेडी(यू) में अपने घर वापस आ गया हूं। मुझे जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी, मैं उसे पूरी ईमानदारी से निभाऊंगा।"
संजय झा ने कहा कि श्याम रजक के आने से जेडी(यू) को काफी मजबूती मिलेगी। "श्याम रजक जमीन से जुड़े नेता हैं और उन्होंने नीतीश जी के साथ काम किया है। हमें उनके अनुभव का लाभ मिलेगा।" जेडी(यू) के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने श्याम रजक का स्वागत करते हुए कहा कि उनकी वापसी नीतीश कुमार के व्यक्तित्व और कार्यशैली के प्रति उनकी प्रशंसा से प्रभावित है और उनकी मौजूदगी से जेडी(यू) को और मजबूती मिलेगी।
जेडीयू में शामिल हुए नए नेता श्याम रजक ने मीडिया से कहा, "मैं काम करना चाहता हूं और नीतीश कुमार ऐसे नेता हैं जो काम पर ध्यान केंद्रित करते हैं। वह उन लोगों के लिए काम कर रहे हैं जो आजादी के 75 साल बाद भी पिछड़ रहे हैं...आरजेडी में रिश्ते कार्यकर्ताओं के लिए नहीं हैं। यह केवल परिवार के सदस्यों के लिए हैं..."।
#WATCH | Bihar: Shyam Rajak joins JD(U), in Patna. The former RJD leader resigned from his party on August 22.
— ANI (@ANI) September 1, 2024
(Video Source: JD(U) social media page) pic.twitter.com/kZDtyALr5H
Related Posts
More News:
- 1. विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को एक और बड़ा झटका, पूर्व सांसद फिर कांग्रेस में हुए शामिल
- 2. Bollywood News: बॉलीवुड की हिना कहां हैं? तीन शादी टूटने के बाद... अपनी अदाकारी और खूबसूरती के चलते रातों-रात शोहरत हासिल की
- 3. International Master League T20: रायपुर में खेला जाएगा इंटरनेशनल मास्टर लीग, सचिन तेंदुलकर करेंगे भारतीय टीम की कप्तानी
- 4. इमरान खान की पार्टी पीटीआई ने विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर को दिया इस बात का निमंत्रण, शिखर सम्मेलन से पहले पाकिस्तान में बवाल
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.