Breaking News
नहीं रहे पूर्व RBI गवर्नर एस वेंकटरमणन
नहीं रहे पूर्व RBI गवर्नर एस वेंकटरमणन

नहीं रहे पूर्व RBI गवर्नर एस वेंकटरमणन

नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के पूर्व गवर्नर एस वेंकटरमणन का निधन हो गया है। उनकी उम्र 92 वर्ष की थी. एस वेंकटरमणन देश के 18वें गवर्नर थे, जो साल 1990-1992 के दौरान कार्यरत थे। जबकि 1985 से 1989 तक वित्त मंत्रालय में वित्त सचिव थे।

पूर्व गवर्नर एस वेंकटरमणन के कार्यकाल में देश विदेशी मुद्रा भंडार के स्तर पर संकट का सामना कर रहा था। इसके बावजूद वेंकटरमणन ने कुशल प्रबंधन से देश को आगे बढ़ाया। जानकारी के लिए बता दें कि 21 दिसंबर, 1931 को त्रावणकोर में जन्मे, वेंकटरमणन ने आरबीआई गवर्नर पद से पहले भारत के वित्त सचिव और कर्नाटक सरकार के सलाहकार सहित कई प्रभावशाली पदों पर कार्य किया।