Breaking News
:

अभी अभी..नहीं रहे पूर्व मंत्री व सांसद बृजमोहन अग्रवाल के पिता रामजी लाल अग्रवाल, 96 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस, कल होगा अंतिम संस्कार

Former minister and MP Brijmohan Agarwal's father Ramji Lal Agarwal passed away, last rites will be held tomorrow

रायपुर। Former minister and MP Brijmohan Agarwal's father Ramji Lal Agarwal passed away: छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री व रायपुर सासंद बृजमोहन अग्रवाल के पिता रामजी लाल अग्रवाल का शनिवार सुबह 96 वर्ष की उम्र में आकस्मिक निधन हो ग

 रायपुर। Former minister and MP Brijmohan Agarwal's father Ramji Lal Agarwal passed away: छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री व रायपुर सासंद बृजमोहन अग्रवाल के पिता रामजी लाल अग्रवाल का शनिवार सुबह 96 वर्ष की उम्र में आकस्मिक निधन हो गया है, वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। स्वर्गीय रामजीलाल अग्रवाल अग्रवाल समाज के राष्ट्रीय संरक्षक एवं वरिष्ठ समाजसेवी थे।


वे सावित्री देवी अग्रवाल, गोपालकृष्ण अग्रवाल, सांसद एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, अग्रवाल सभा रायपुर के अध्यक्ष विजय अग्रवाल, योगेश अग्रवाल, यशवंत अग्रवाल के पिता, विष्णु अग्रवाल के भाई, पूरनलाल अग्रवाल, राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, कैलाश अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, के चाचा, एवं देवेंद्र अग्रवाल, गणेश अग्रवाल के ताऊजी थे। उनकी अंतिम यात्रा 25 मई 2025 रविवार को सुबह 10 बजे रामजी वाटिका मौलश्री विहार, वीआईपी रोड, रायपुर से निकलेगी। अंतिम संस्कार मारवाड़ी शमशान रायपुर घाट में संपन्न होगा। उनके निधन से राजनीतिक जगत, व्यापारियों और उनके चाहने वालों में शोक की लहर है।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us