नई दिल्ली : तेलंगाना में विधानसभा चुनावों की तारीख का ऐलान हो चूका है। तेलंगाना में 30 नवंबर को चुनाव होने है। जिसके लिए कांग्रेस ने अपने 45 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और पूर्व संसद अजहरूद्दीन को कोंग्रस ने तेलंगाना विधानसभा के लिए प्रत्याशी के रूप में नाम शामिल किया है। मोहम्मद अजहरुद्दीन मुरादाबाद से पूर्व सांसद रह चुके है।
कांग्रेस ने तेलंगाना विधानसभा की 45 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। उम्मीदवारों की सूची के अनुसार, अजहरुद्दीन को हैदराबाद के जुबली हिल्स विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है। बता दें इससे पहले मुरादाबाद लोकसभा सीट से 2009 में मोहम्मद अजहरुद्दीन सांसद चुने गए थे।
तेलंगाना में 119 विधानसभा सीट के लिए एक चरण में, 30 नवंबर को मतदान होना है, जबकि मतों की गिनती के बाद परिणाम तीन दिसंबर को घोषित किये जाएंगे।
देखें प्रत्याशियों के नाम –
तेलंगाना विधानसभा चुनाव, 2023 के लिए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा जारी उम्मीदवारों की सूची- pic.twitter.com/Y41MFHCeM2
— Congress (@INCIndia) October 27, 2023