Breaking News
Foreign Minister's security increased, now S Jaishankar will walk under Y category security cover
Foreign Minister's security increased, now S Jaishankar will walk under Y category security cover

विदेश मंत्री की सुरक्षा बढ़ी, अब वाय केटेगरी के सुरक्षा घेरे में चलेंगे एस जयशंकर

 

नई दिल्ली : देश के विदेश मंत्री एस जयशंकर की सुरक्षा में इजाफा किया गया है. जयशंकर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. उन्हें अब जेड केटेगरी की सुरक्षा दी जाएगी. अभी तक विदेश मंत्री जयशंकर वाय केटेगरी की सुरक्षा घेरे के साथ चलते थे.

 

 

जानकारी के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सीआरपीएफ को उनकी सुरक्षा का प्रभार लेने के लिए कहा है. अब तक यह जिम्मा दिल्ली पुलिस के कंधो पर था. इससे पहले केंद्रीय मंत्री एस जय शंकर की वाई केटेगरी की सुरक्षा पुलिस की एक सशस्त्र टीम कर रही थी.

 

अब तक के जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ द्वारा ‘जेड’ केटेगरी का सुरक्षा घेरा दिया जाएगा. इस अभेद सुरक्षा टीम में उनके साथ लगभग 14 से 15 सशस्त्र कमांडो रहेंगे. देश भर में CRPF के वीआईपी सुरक्षा के घेरे में 176 लोग हैं, जिनमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अलावा कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा सहित अन्य भी शामिल हैं.