Breaking News
:

Forbes report: एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति, मात्र 6 महीने में कमाई जान कर चौंके बिना नहीं रह पाएंगे आप

Forbes report: अमेरिकी चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की जीत के बाद एलन मस्क, दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन

Forbes report: अमेरिकी चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की जीत के बाद एलन मस्क, दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन

नई दिल्ली। Forbes report: अमेरिकी चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की जीत के बाद एलन मस्क, दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। Forbes के अनुसार, Tesla के सीईओ की संपत्ति में 70 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है, जिससे उनकी कुल नेट वर्थ अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। 

Forbes report: एलन मस्क की संपत्ति अब फोर्ब्स द्वारा ट्रैक किए गए इतिहास में सबसे अधिक है। यह पहली बार है जब किसी व्यक्ति की दौलत इतनी तेज़ी से बढ़ी है। वे 2021 में अपने ही बनाए गए रिकॉर्ड को पीछे छोड़ चुके हैं। उनकी संपत्ति में यह वृद्धि उन्हें आने वाले समय में और भी रईस बना सकती है।

Forbes report: Tesla के शेयरों का उछाल
  
डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद Tesla के शेयरों में 40% की बढ़ोतरी देखी गई, जिससे मस्क की संपत्ति में भारी इजाफा हुआ। उनके इलेक्ट्रिक वाहन ब्रांड Tesla ने मस्क की कुल संपत्ति को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। 
 
AI और SpaceX ने भी किया योगदान

The Wall Street Journal की रिपोर्ट के अनुसार, एलन मस्क की जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी xAI का मूल्यांकन 50 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया। इससे मस्क की संपत्ति में 13 बिलियन डॉलर और जुड़ गए, जिससे उनकी कुल नेट वर्थ 334.3 बिलियन डॉलर हो गई। मस्क की इस कंपनी में 60% हिस्सेदारी है।  

Forbes report: सिर्फ 6 महीने में बड़ा बदलाव 
 
छह महीने पहले मस्क की कुल संपत्ति 200 बिलियन डॉलर से कम थी। लेकिन अब वे दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति लैरी एलिसन (235 बिलियन डॉलर नेट वर्थ) से 80 बिलियन डॉलर आगे हैं।  

Forbes report: मस्क की संपत्ति का स्रोत
  
- Tesla: मस्क की संपत्ति का सबसे बड़ा हिस्सा Tesla में उनकी 13% हिस्सेदारी से आता है, जिसकी कीमत लगभग 145 बिलियन डॉलर है।  
- SpaceX: प्राइवेट ऐरोस्पेस और सैटेलाइट कम्युनिकेशन कंपनी SpaceX में मस्क की 42% हिस्सेदारी है, जिसका मूल्य जून के टेंडर ऑफर में 210 बिलियन डॉलर आंका गया था।  
- X (Twitter): सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में Twitter) में भी मस्क की हिस्सेदारी है।  

Forbes report: आने वाले समय में और वृद्धि संभव

 रिपोर्ट्स के मुताबिक, SpaceX अगले महीने एक टेंडर ऑफर राउंड शुरू करने वाली है, जिससे कंपनी का मूल्यांकन 250 बिलियन डॉलर से अधिक हो सकता है। इस प्रक्रिया के जरिए मस्क की संपत्ति में 18 बिलियन डॉलर तक की और बढ़ोतरी संभव है।  

Popular post

Live News

Latest post

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us