यात्रियों की सुविधा के लिए त्यौहारी सीजन रेलवे चलाएगा स्पेशल ट्रेन, कंफर्म टिकट की किल्लत से मिलेंगी मुक्ति
- Rohit banchhor
- 01 Oct, 2024
01662 एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 27 अक्टूबर से 13 नवंबर तक प्रत्येक रविवार एवं बुधवार को सुबहर 11:45 बजे दानापुर से रवाना होगी
MP News : भोपाल। रेल प्रशासन द्वारा आगामी त्यौहारों दुर्गा पूजा, दीपावली एवं छठ पर्व के दौरान अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है। ताकि यात्रियों को आसानी से कंफर्म सीट मिल सके। इन स्पेशल ट्रेनों में बातानुकूलित श्रेणी, शयनयान श्रेणी एवं सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे। रीवा रानी कमलापति-रीवा, रानी कमलापति दानापुर-रानी कमलापति एवं जबलपर दानापुर-जबलपुर के मध्य पूजा स्पेशल ट्रेनों की 40 सेवाएं चलाने का निर्णय लिया है।
MP News : रीवा से रानी कमलापति के बीच सुपरफास्ट ट्रेनः 02190 साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 5 अक्टूबर से से 9 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को दोपहर 12:30 बजे रीवा से प्रस्थान करेगी और उसी दिन रात 9:15 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी। इसी प्रकार 02189 साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 5 अक्टूबर रसे 9 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को रात 10:15 बजे रानी कमलापति से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 7:20 बजे रीवा पहुंचेगी। रास्ते में यह गाड़ी सतना, मैहर, कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, बोना एवं विदिशा स्टेशनों पर रुकेगी। रानी कमलापति-दानापुर ट्रेन: 01661 एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 26 अक्टूबर से 12 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार एवं मंगलवार को दोपहर 2:25 बजे रानी कमलापत्ति से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 8:45 बजे दानापुर पहुंचेगी।
MP News : 01662 एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 27 अक्टूबर से 13 नवंबर तक प्रत्येक रविवार एवं बुधवार को सुबहर 11:45 बजे दानापुर से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 7:40 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी। रास्ते में यह गाड़ी नर्मदापुरम, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर, सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी। जबलपुर-दानापुर-जबलपुर ट्रेन: 01705 एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 23 अक्टूबर से 15 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार को रात 7:35 बजे जबलपुर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 8:45 बजे दानापुर पहुंचेगी। इसी प्रकार 01706 एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 24 अक्टूबर से 16 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार एवं शनिवार को सुबहर 11:45 बजे दानापुर से रवाना होगी और अगले दिन मध्य रात 12:10 बजे जबलपुर पहुंचेगी। रास्ते में यह गाड़ी सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी