माकड़ी के ग्राम बेलोंडी में आयोजित की गई फुटबॉल प्रतियोगिता
रोशन सेन /माकड़ी - आज बेलोंडी के सर जमी पर फुटबाल प्रतियोगिता में 32 टीम ने भाग लिया जिसमें उड़ीसा के दो टीम एवं छत्तीसगढ़ के दो टीम सेमी फाइनल में पहुंचे ।उड़ीसा के (बोरोडी) एवं छत्तीसगढ़ ( एरला) की मध्य फायनल मैच खेला गया जिसमें छत्तीसगढ़ (एरला ) की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं ओड़िशा ( बोरोड़ी ) की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम में उपस्थित रहे गौतम साहू जनपद उपाध्यक्ष माकड़ी, हेमलाल बघेल जिला पंचायत सदस्य ,हेमलाल वट्टी सरपंच संघ अध्यक्ष माकड़ी, आकाश महाजन विधानसभा उपाध्यक्ष यूथ कांग्रेस कोंडागांव ,कमल उजाला ,सुधार बघेल जनपद सदस्य माकड़ी और सभी ग्रामवासी सम्मिलित रहे समापन कार्यक्रम में।