Breaking News
First Indian will go to the moon in 2040, ISRO preparations begin
First Indian will go to the moon in 2040, ISRO preparations begin

2040 में चाँद पर जाएगा पहला भारतीय, ISRO की तैयारियां शुरू

 

 

नई दिल्ली : इसरो यानी भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र गगनयान मिशन की तैयारियों में लग गई है. पीएम नरेंद्र मोदी के अध्यक्षता में गगनयान मिशन के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक हुई. इस बैठक में इसरो चीफ एस सोमनाथ भी शामिल हुए.

 

पीएम ने कहा है कि भारत को अब नए और महत्वाकांक्षी लक्ष्य रखने चाहिए. पीएम मोदी ने 2035 तक भारतीय स्पेस स्टेशन स्थापित करने और 2040 तक चंद्रमा पर मानव मिशन (पहला भारतीय) भेजने का लक्ष्य बनाने की बात कही.

 

बता दें गगनयान मिशन को सफल बनाने के लिए इसरो के साइंटिस्टों दिन रात जुटे हुए है साथ ही आर्मी और एयरफोर्स भी इसमें अपना योगदान दे रहा है. चाँद पर कौन जाएगा, और गगनयान के लिए यात्री चुनने की जिम्मा भारतीय वायुसेना को दी गई है.

 

भारतीय वायु सेना के चार पायलटों ने रूस में अपनी ट्रेनिंग पूर्ण कर ली है. उन्हें मॉस्को में एस्ट्रोनॉट बनने का प्रशिक्षण मिला. जानकारी हो कि, 21 अक्टूबर को सुबह 7 बजे से 9 बजे के बीच इसरो श्रीहरिकोटा से मानव रहित उड़ान परीक्षण शुरू करेगा.