Breaking News
Download App
:

भोपाल में संचालित हो रही पूजा पाठ अगरबत्ती की फैक्ट्री में लगी आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर

Firefighters at the scene of a blaze at an agarbatti factory in Lamba Kheda, Bhopal, on July 26-27, with damage assessment underway.

उसके बाद मौके पर पहुंची दमकलों ने रात में ही आग बुझाने का काम शुरू किया सुबह लगभग 10:00 बजे तक आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया।

भोपाल। शुक्रवार शनिवार की दरमियानी रात्रि भोपाल के लंबाखेड़ा में संचालित होने वाली एक अगरबत्ती की फैक्ट्री में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग लगने की सूचना के बाद भोपाल से पहुंची आधा दर्जन फायर दमकलों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। मिली जानकारी अनुसार पूजा पाठ अगरबत्ती के नाम से कांग्रेस नेता गोविंद गोयल बैरसिया रोड़ स्थित लंबाखेड़ा में अगरबत्ती की फैक्ट्री संचालित करते हैं,बीती रात्रि को अगरबत्ती के बुरादे से धुआं निकलता देख वहां मौजूद कर्मचारियों ने आग लगने की सूचना दी थी।

उसके बाद मौके पर पहुंची दमकलों ने रात में ही आग बुझाने का काम शुरू किया सुबह लगभग 10:00 बजे तक आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया। फायरफाइटर पंकज यादव के मुताबिक फैक्ट्री के अंदर टू व्हीलर भी रखी हुई थी, अगर थोड़ी और देर होती तो यह भी आग की चपेट में आ सकती थी। आग लगने से फैक्ट्री में नुकसान भी हुआ है, जिसका आंकलन किया जा रहा है।

साथ ही सूचना के बाद ईटखड़ी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है और अपनी जांच में जुटी हुई है। फिलहाल आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। गोरतलब है कि लंबाखेडा में संचालित हो रही पूजा पाठ अगरबत्ती की फैक्ट्री में पहले भी आग लग चुकी है।

Popular post

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us