नगरीय निकाय मतदान के अंतिम आंकड़े जारी, गरियाबंद में सर्वाधिक

प्रदेश की नगरीय निकाय में मतदान के अंतिम आंकड़े जारी, औसत 72.19%
मतदान प्रदेश के नगर पालिकाओं में हुए मतदान के जिलेवार अंतिम आंकड़े जारी कर दिए गए हैं।
इन आंकड़ों के अनुसार, पूरे प्रदेश में औसत 72.19% मतदान दर्ज किया गया। इसमें गरियाबंद जिले ने 84% के साथ सबसे अधिक मतदान किया, जबकि बिलासपुर के निकायों में केवल 51% और रायपुर के निकायों में 52.75% वोट पड़े।