सियासत की भेंट चढ़े त्यौहार, भोपाल में बजरंग दल ने लगाएं पोस्टर बने चर्चा का केंद्र
भोपाल। मप्र में इन दिनों त्यौहार भी सियासत की भेंट चढ़ रहे हैं, होली... नवरात्रि... और दशहरा के बाद अब दीपावली पर भी मप्र में जमकर सियासत हो रही है। दरअसल सूबे के कई शहरों में बजरंग दल ने कुछ होर्डिंग लगाए हैं,जिन पर अपना त्यौहार, अपनों से व्यवहार का संदेश दिया गया है। विश्व हिंदू परिषद ने आखिर क्यों सड़कों किनारे यह होर्डिंग लगाए हैं... इसके पीछे उनका क्या मकसद है... और आखिर क्यों कांग्रेस इन होर्डिंग को संविधान विरोधी बता रही है। यह आज हम आपको बताने जा रहे हैं। मप्र के कई शहरों में देर रात लगाए गए यह होर्डिंग... विवाद की जड़ बन गए हैं... बजरंग दल ने मप्र के कई शहरों में इसी तरह के होर्डिंग्स लगा कर हिंदुओं से यह अजीब अपील की है। होर्डिंग्स में वीएचपी ने अपना त्यौहार, अपनों से व्यवहार का संदेश देते हुए कहा कि हिंदुओं की दुकानों से ही दीपावली की खरीददारी करने की करें। उसके बाद सूबे में विवाद खड़ा हो गया हैं। विश्व हिंदू परिषद का कहना है कि उन्होंने लोकल प्रोडक्ट को बढ़ावा देने और स्वदेशी को बढ़ावा देने के मकसद से यह होर्डिंग्स लगाए हैं।
कांग्रेस को नागवार गुजरी विश्व हिंदू परिषद की अपील
विश्व हिंदू परिषद की यह अपील कांग्रेस को नागवार गुजर रही है। होर्डिंग्स को देश और संविधान विरोधी बताकर कांग्रेस भड़की हुई है। और एफआईआर की मांग की जा रही है। तो वहीं बीजेपी इसे विधर्मियों की हरकतों की प्रक्रिया बता कर विवाद की खिचड़ी में सियासी तड़का लगा रही है। गौरतलब है कि पहले होली पर पानी बचाने की अपील... फिर नवरात्रि के गरबा महोत्सव में जिहाद नज़र... उसके बाद दशहरे पर सरकारी शस्त्र पूजन कार्यक्रम का विरोध... और अब अपनों से प्रोडक्ट खरीदने की अपील... कहीं न कहीं हिंदू त्यौहार... लगातार... सियासत के निशाने पर हैं... दीपावली के अगले दिन मप्र सरकार सरकारी स्तर पर गोवर्धन पर गो-पूजा के आयोजन कर रही है... ऐसे में लगता नहीं कि त्योहारों पर बवाल अभी जल्द खत्म होंगे... ऐसे में सवाल यह है कि हिंदू त्यौहारों से गैर हिंदुओं का बहिष्कार... देश को किस धार्मिक स्पर्धा की ओर ले जाएगा।