Breaking News
Ferry service started between India and Sri Lanka, Prime Minister said this
Ferry service started between India and Sri Lanka, Prime Minister said this

भारत और श्रीलंका के बीच फेरी सेवा शुरू, प्रधानमंत्री ने कही ये बात

 

नई दिल्ली : भारत और श्रीलंका के बीच फेरी सेवा शुरू हो गई है। इसके उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचे थे। पीएम मोदी ने उद्धघाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा, फेरी सेवा को भारत-श्रीलंका संबंधों को मजबूत करने में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा। बता दें ये फेरी सेवा तमिलनाडु के नागपट्टिनम से श्रीलंका के कांकेसंथुराई के बीच होगा।

मोदी ने आगे कहा, ‘भारत और श्रीलंका संस्कृति, वाणिज्य और सभ्यता का गहरा इतिहास साझा करते हैं। हम भारत और श्रीलंका के बीच राजनयिक और आर्थिक संबंधों में एक नए अध्याय की शुरुआत कर रहे हैं। यह नौका सेवा उन सभी ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंधों को जीवंत बनाती है।’

पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘कनेक्टिविटी के लिए हमारा दृष्टिकोण परिवहन क्षेत्र से परे हैं। यूपीआई के कारण भारत में डिजिटल भुगतान जीवन का एक तरीका बन गया है, हम यूपीआई और लंका पे को जोड़कर फिनटेक सेक्टर कनेक्टिविटी पर काम कर रहे हैं।’

श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने कहा, ये भारत-श्रीलंका के बीच कनेक्टिविटी को बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण कदम है। दोनों देशों के बीच की कनेक्टिविटी उत्तर में हो रहे युद्ध के कारण बाधित हो गया था, लेकिन अब फिर से एक बार कनेक्टिविटी को बढ़ाने का कार्य शुरू किया गया है।

राष्ट्रपति विक्रमसिंघे ने आगे कहा, ‘मैंने इस बारे में प्रधानमंत्री मोदी से बात की थी और मैं उनका और भारतीय शिपिंग निगम का उनके किरदार के लिए धन्यावाद करता हूं।’