Breaking News
कांग्रेस
कांग्रेस

गुटबाजी का डर, कांग्रेस की बनी परेशानी

राजशेखर नायर

नगरी: विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों का नामांकन भरने अंतिम तिथि समाप्त होने कुछ ही दिनों का समय शेष रह गया, इसके बावजूद कांग्रेस पार्टी सिहावा विधानसभा के लिए अब तक अपने प्रत्याशी की घोषणा नहीं कर पाई है.

क्योंकि कांग्रेस के दावेदारों की सूची लंबी है, जिसके चलते कांग्रेस हाई कमान को गुटबाजी का डर सता रहा है۔ सिहावा विधानसभा के लिए वर्तमान विधायक लक्ष्मी ध्रुव, अमिता नेताम, पूर्व विधायक अंबिका मरकाम, कुंदन साक्षी, उमेश देव के अलावा और भी कई दावेदार दावा ठोकते नजर आ रहे हैं.

दावेदारों की लंबी सूची होने के कारण हाई कमान जल्दबाजी में कोई कदम उठाने से परहेज कर रही है۔ सूत्रों की माने तो दो सिहावा विधानसभा का पूर्व के नतीजो को ध्यान में रखते हुए महिला प्रत्याशी को भाजपा के विरुद्ध मैदान में उतर सकती है.