नकली नोट के साथ एक व्यक्ति को फरसगांव पुलिस ने किया गिरफ्तार
रामकुमार भारद्वाज/कोण्डागांव :- जिले की फरसगांव थाना पुलिस ने नकली नोट के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। फरसगांव पुलिस ने आरोपी के कब्जे से खपाने के लिए 500-500 के 210 नोट कुल 01 लाख 05 हजार रूपये के नकली नोट बरामद किया है। वही आरोपी द्वारा अपराध में प्रयुक्त एक नीला रंग के बिना नम्बर के पेसन प्रो मोटर सायकल भी पुलिस ने जप्त किया है।
फरसगांव थाना पुलिस ने बताया 28 अक्टूबर को मुखबीर के जरिये से सूचना मिला कि एक व्यक्ति अपने नीला रंग के बिना नम्बर के पेसन प्रो मोटर सायकल में लाल रंग के पीट्टू बैग में 500-500 रूपये के नकली नोट रख कर बैग को पीठ में टांग कर मोटर सायकल को चलाते हुये माकड़ी की ओर से नकली नोट खापने के लिए फरसगांव की ओर आ रहा है। मामला गंभीर होने से पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव येदुवल्ली अक्षय कुमार के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कौशलेन्द्र देव पटेल के मार्गदर्शन में तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी फरसगांव अनिल विश्वकर्मा के पर्यवेक्षण में थाना फरसगांव पुलिस के द्वारा तत्काल आवश्यक कार्यवाही कर हमराह स्टाफ, गवाहों को साथ लेकर के ग्राम फरसगांव माकड़ी रोड़ पासंगी पुलिया के आगे नाकेबंदी की गयी कुछ देर बाद मुखबीर के बताये अनुसार नीला कलर का मोटर सायकल आते दिखाई दिया।
जिसे घेराबंदी कर रोककर नाम पता पूछने पर अपना नाम राजेश सोरी पिता धन्नूराम सोरी उम्र 32 वर्ष जाति गोड़ निवासी गुहाबोरण्ड नयापारा थाना फरसगांव जिला कोण्डागांव छ.ग. का रहने वाला बताया जिसके कब्जे के पिट्टू बैग की तलाशी लेने पर पर 500-500 रूपये के 200 नोट कुल 01 लाख रूपये के नकली नोट तथा आरोपी द्वारा अपने घर से 500-500 रूपये का 10 नकली नोट बरामद कराया। आरोपी के द्वारा कुल 01 लाख 05 हजारू रूपये नकली नोट अपने कब्जे में रखने व खपाने के लिए परिवहन तथा खर्च करने का पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाये जाने से वैधानिक कार्यवाही करते हुये दिनांक 28.10.2024 के 17.30 गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 148/2024 धारा 179 बी. एन. एस. कायम कर आज दिनांक 29.10.2024 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक संजय सिन्दे थाना प्रभारी फरसगांव, सउनि, पिताबंर कठार, प्र.आर मुपेन्द्र साहु, आरक्षक धनीराम सलाम, रतिराम मण्डावी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।