नगरी. भाजपा किसान मोर्चा की राष्ट्रीय मंत्री पिंकी शिवराज शाह ने भाजपा कार्यालय में भाजपा द्वारा जारी की गई घोषणा पत्र पर चर्चा करते हुए कहां की प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही किसानों का पिछला बकाया धान का 2 साल का बोनस 25 दिसंबर को अटल बिहारी को जन्म शताब्दी के अवसर पर देने का संकल्प लिया۔
कांग्रेस के कर्ज माफी से ज्यादा भाजपा का यह सिर्फ घोषणा नहीं गारंटी है۔
पिंकी शिवराज शाह ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह द्वारा जारी किया गया संकल्प पत्र में गांव गरीब किसान महिला युवा और बच्चों के चहू मुखी विकास और प्रदेश को समृद्ध बनाने का संकल्प है. बीजेपी ने कृषक उन्नति योजना शुरू करने की घोषणा की है। इसके तहत 21 क्विंटल प्रति मिलेठी एकड़ धान की खरीदी 3100 रुपए में की जाएगी। किसानों को एक मुश्त भुगतान किया जाएगा।
महतारी वंदन योजना की शुरुआत बीजेपी करेगी। इसके तहत प्रत्येक विवाहित महिला को 12000 रुपए की वित्तीय सहायता हर साल दी जाएगी।
इसके साथ ही सभी शासकीय पदों पर दो साल के अंदर एक लाख भर्ती करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद हम छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 18 लाख नए घर बनाएंगे।
तेंदूपता संग्रहण को भी बढ़ाने की घोषणा की है। तेंदूपत्ता संग्रहण पर 5500 रुपए प्रति बोरा देंगे। अतिरिक्त संग्राहकों को 4500 रुपए बोनस दिया जाएगा। चरणपादुका योजना फिर से शुरू होगी। दीनदयाल उपाध्याय कृषि मजदूर कल्याण योजना शुरू की जाएगी। इसके साथ ही भूमिहीन खेतिहर मजदूर को हर साल 10000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत प्रति परिवार को 5 लाख से 10 लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा प्रदान करेंगे। साथ ही 500 नए जन औषधि केंद्र खोले जाएंगे। छत्तीसगढ़ में उद्यम क्रांति योजना की शुरुआत की जाएगी। इसके तहत प्रदेश में युवाओं को 50 फीसदी सब्सिडी के साथ ब्याज मुक्त ऋण देंगे।
भ्रष्टाचार के खिलाफ आयोग गठित करेंगे। साथ ही भ्रष्टाचार शिकायत निवारण और निगरानी रखने के लिए वेब पोर्टल बनाएंगे। प्रत्यक्ष कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय में एक सेल का गठन करेंगे। हमारी सरकार छात्रों को कॉलेज आने-जाने के लिए डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से मासिक ट्रेवल अलॉउंस देंगे।
इसके साथ ही प्रदेश में 1,000 किलोमीटर लंबी शक्ति पीठ परियोजना की शुरुआत कर छत्तीसगढ़ के पांच शक्ति पीठों को उत्तराखंड की चार धाम परियोजना की तर्ज पर विकसित करेंगे। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी श्रवण मरकाम, रामगोपाल साहू और प्रेमलता नागवंशी अन्य भाजपा कार्यकर्ता गण उपस्थित थे