स्वतंत्रता दिवस के पूर्व दिवस पर हुआ फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता
फकरे आलम/बचेली: मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस के पूर्व दिवस में बचेली के पुराना मार्केट स्थित माई किड्स नर्सरी स्कूल में बच्चों की फैंसी ड्रेस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बच्चे देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले महान देशभक्तो की वेश भूषा सहित पर्यावरण सरंक्षण विषय पर विभिन्न रूपो में दिखे । बच्चों को स्वतंत्रता सेनानियों के वेशभूषा में देख सभी अतिथियों ने सराहना की व सभी विजेता बच्चों को पुरस्कार वितरण भी किया गया बता दे की माई किड्ज नर्सरी बचेली में सबसे लोकप्रिय प्ले स्कूल माना जाता है जहाँ बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ अन्य गतिविधियों का आयोजन कर बच्चों के मानसिक और शारिरिक रूप से परिपक्व किया जा रहा है।
इस प्रकार का कार्यक्रम हर वर्ष आयोजित किया जाता है स्कूल की शुरुआत केवल प्ले स्कूल के रूप में हुई थी आज यहां यू केजी तक बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं । कार्यक्रम में उपस्थित हुए सभी अतिथियों हरीश शर्मा,आज़ाद सक्सेना,नाफ़िज़ कुरैशी,गोविंद नाग ने विजेता बच्चो को पुरुष्कार दिया व सभी बच्चों के साथ साथ सफल आयोजन के लिए शिक्षकों की सराहना की इस दौरान प्राचार्य शेरीन वर्मा, शिक्षिका शिप्रा दास रिचर्डशन, शाहिला अली, दीपा चौधरी, संजना और जोगी ने बच्चो को अनुशासित रूप से प्रदर्शन में सहयोग प्रदान किया ।